Thursday, December 26, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: रंगदारी नहीं देने पर बदमाश ने व्यापारी को जड़ा थप्पड़... बोला-...

              CG: रंगदारी नहीं देने पर बदमाश ने व्यापारी को जड़ा थप्पड़… बोला- 10 दिन बाद जेल से छूटकर आऊंगा तो तेरा मर्डर कर दूंगा, FIR

              RAIPUR: रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में कुछ बदमाशों ने रंगदारी नहीं देने पर एक व्यापारी के साथ जमकर मारपीट की है। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। बदमाश ने धमकी देते हुए कहा कि 10 दिन बाद जेल से छूटकर आऊंगा और तेरा मर्डर कर दूंगा। अब नाराज व्यापारी संघ ने थाने पहुंचकर FIR दर्ज कराई है।

              यह पूरा मामला शुक्रवार की शाम 7 बजे के आसपास का है। गोगांव में व्यापारी विकास साहू की गारमेंट्स की दुकान है। जहां पास के ही मोहल्ले के 4-5 युवक पहुंचे और व्यापारी से चंदा देने की मांग की। व्यापारी ने कहा कि वो पहले ही 2100 रुपए दे चुका है। उसने और पैसे देने से इंकार कर दिया।

              आरोपियों ने दुकान के अंदर घुसकर सिगरेट पीते हुए जान से मारने की धमकी दी।

              आरोपियों ने दुकान के अंदर घुसकर सिगरेट पीते हुए जान से मारने की धमकी दी।

              सिगरेट पीते पहुंचा और जड़ दिया थप्पड़

              दुकान पहुंचे बदमाशों में एक युवक सिगरेट पी रहा था। जब व्यापारी ने पैसे देने से मना किया तो गाली-गलौज करते हुए बहस करने लगा। इसी बीच उसने सिगरेट फेंका और व्यापारी को थप्पड़ जड़ दिया। फिर देखते देखते ही मारपीट शुरू हो गई।

              आरोपी ने दुकान के अंदर तोड़फोड़ भी की है।

              आरोपी ने दुकान के अंदर तोड़फोड़ भी की है।

              दुकान का सामान फेंककर मारा

              सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी दुकान का कुर्सी और कैलकुलेटर समेत अन्य सामान उठाकर व्यापारी को फेंककर मारने लगा। इस मारपीट में व्यापारी को चोटें भी आई है।

              व्यापारी संघ ने नाराजगी जताई और गुढ़ियारी थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।

              व्यापारी संघ ने नाराजगी जताई और गुढ़ियारी थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।

              व्यापारी संघ ने जताई नाराजगी

              इस घटना के बाद नाराज व्यापारी गुढ़ियारी थाने पहुंचे। उनका कहना है कि इलाके में यह बदमाश लगातार गुंडागर्दी और वसूली करते हैं। इसके पहले भी व्यापारियों के साथ वसूली और विवाद कर चुके हैं। जिससे व्यापारियों में डर है। पुलिस को ऐसे बदमाशों को पड़ककर जुलूस निकालना चाहिए।

              पुलिस ने दर्ज किया FIR

              इस मामले में गुढ़ियारी पुलिस ने व्यापारियों की शिकायत पर देर शाम साहिल टंडन और रेंचो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गुढ़ियारी टीआई ने बताया कि शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular