बालोद: जिले में बीड़ी पीने को लेकर विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक का नाम शंकर साहू है। वह बीड़ी पी रहा था, तभी चार से पांच लोगों के साथ उसकी लड़ाई हो गई, जिसमें शंकर की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक शंकर साहू और कुछ लोगों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। विवाद बढ़ता गया और एक शख्स ने शंकर साहू को थप्पड़ मार दिया। बताया जा रहा है कि शंकर साहू एक ही झापड़ में जमीन पर गिरा और उसकी वहीं मौत हो गई।
बालोद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज की शिकायत।
पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है, बंटी, मोंटी, संजय छीरसागर और एक महिला शामिल है। थाने में पुलिस पूछताछ कर रही है। शख्स की मौत संदिग्ध है।
बालोद में बीड़ी पीने के विवाद में एक व्यक्ति की हत्या।
जिनके साथ विवाद हुआ, पहले साथ में करते थे व्यवसाय
शंकर साहू लगभग 55 साल का था, जो सब्जी बेचने का काम करता था, जो काम के बाद नल के पास बैठकर बीड़ी पी रहा था। इसी दौरान लोगों के बीच विवाद उपजा। बताया जा रहा है कि जिनके साथ विवाद हुआ है, पहले उनके साथ मिलकर सब्जी का व्यवसाय करता था, लेकिन बाद में अलग हो गए थे।
बालोद में बीड़ी पीने के विवाद में एक व्यक्ति की हत्या।
हर एंगल से जांच कर रही पुलिस
बालोद एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी ने बताया कि शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह सकते हैं। पुरानी रंजिश की बातें भी सामने आ रही है। पुलिस हर एंगल से तफ्तीश कर रही है। जल्द मामले का खुलासा होगा। जांच जारी है।