कोरबा (BCC NEWS 24): राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज प्रातः 11 बजे से देर शाम तक कोरबा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में 11 करोड़ से भी अधिक के अनेको विकास कार्यो का भूमिपूजन किया। जिसमें बालको जोन अंतर्गत 180 लाख की लागत से कुल 11 कार्य भूमिपूजन किया गया। जिसमें वार्ड क्र. 34 चेकपोस्ट के पास से सामुदायिक भवन के चारों ओर बाउंड्रीवाल निर्माण, अमर सिंह होटल के पास से नाली निर्माण एवं मरम्मत कार्य 10 लाख 68 हजार की लागत से, वार्ड क्र. 38 भदरापारा में विभिन्न स्थानों पर आरसीसी नाली एवं सीसी रोड का मरम्मत कार्य 10 लाख 80 हजार रूपये की लागत से, वार्ड क्र. 35 सामुदायिक भवन के पीछे मंदाकिनी त्रिपाठी के घर होते हुए मुकेश पंडित घर से आगे, विनय महराज घर से मंदिर तक सीसी रोड का निर्माण एवं मरम्मत कार्य 11 लाख 84 हजार रूपये की लागत से किया जायेगा। वार्ड क्र. 37 अम्बेडकर चौक के पास से आरसीसी नाली निर्माण एवं रोड मरम्मत कार्य 11 लाख 68 हजार रूपये की लागत से, वार्ड क्र. 39 आजाद नगर में आंगनबाड़ी के समीप सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य 11 लाख 84 हजार, वार्ड क्र. 40 नेहरू नगर परसाभाठा क्र. 1 के विभिन्न स्थानों में आरसीसी नाली निर्माण कार्य 11 लाख 83 हजार रूपये की लागत से, वार्ड क्र. 41 में शिव मंदिर के पास सामुदायिक भवन का निर्माण एवं शिवशंकर राठौर घर से कोसले घर तक आरसीसी नाली निर्माण एवं सीसी रोड का मरम्मत कार्य 11 लाख 81 हजार रूपये की लागत से, वार्ड क्र. 40 नेहरू नगर मुक्तिधामों मे जीर्णोद्धार एवं विकास कार्य 09 लाख 85 हजार रूपये की लागत से, वार्ड क्र. 42 रूमगड़ा में शिवनगर दुर्गा पंडाल से पार्षद घर, विद्युत ट्रांसफार्मर से सीताराम राठौर घर तक रोड मरम्मत एवं नया शांति नगर की गलियों मे सीसीरोड निर्माण कार्य 11 लाख 72 हजार रूपये, वार्ड क्र.40 नेहरू नगर पीएचसी से राजाराज जांगडे हाउस, गंगाराम दुकान से सामुदायिक भवन, अंसारी हाउस में बड़ा नाला, चित्र बहादुर हाउस से भरानंद हाउस, गणेश शर्मा हाउस से मुन्ना हाउस तक आरसीसी नाला निर्माण 39 लाख 60 हजार रूपये की लागत से और वार्ड क्र. 34 पुराना रिस्दा में सीसी रोड और पुलिया, नवीन बंजारे घर से एस कनकलता घर तक रोड और नाला, चौधरी होरीलाल घर तक 27 लाख 20 हजार रूपये की लागत से किया जायेगा।
दर्री जोन अंतर्गत कुल 180 लाख की लागत से कुल 15 कार्य का भूमिपूजन किया गया जिसमें वार्ड 44 सीएसईबी 14 ब्लॉक के पास सामुदायिक भवन निर्माण 10 लाख रूपये की लागत से, वार्ड क्र. 45 स्याहीमुढ़ी में सामुदायिक भवन निर्माण का कार्य 12 लाख रूपये की लागत से, वार्ड क्र. 45 स्याहीमुढ़ी स्थित मुस्लिम समाज कब्रिस्तान में विभिन्न विकास कार्य 05 लाख की लागत से, वार्ड क्र. 46 पावर सिटी कॉलोनी के पास शौचालय का निर्माण कार्य तथा अयोध्यापुरी बस्ती मे विभिन्न विकास कार्य 10 लाख की लागत से, वार्ड क्र. 46 नवीन स्कूल के पास सामुदायिक भवन निर्माण 10 लाख की लागत से, वार्ड क्र. 46 में चबुतरा निर्माण कार्य, अयोध्यापुरी अम्बेडकर चौक में अतिरिक्त सांस्कृतिक शेड का व्यवस्था का 05 लाख रूपये की लागत से, वार्ड क्र. 47 अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सार्वजनिक स्थल पर बाउड्रीवाल निर्माण, सेमीपाली सार्वजनिक स्थल पर सीसीरोड निर्माण जमनीपाली बड़ा तालाब में घाट निर्माण एवं वार्ड क्र. 48 अंतर्गत सार्वजनिक स्थल पर मंच निर्माण कार्य 10 लाख रूपये की लागत से निर्माण कार्य किया जाना है। वार्ड क्र. 47 एवं 48 दर्री जोन अंतर्गत एनटीपीसी गेट के समीप से आगंनबाड़ी के समीप तक सीसी के द्वारा रोड चौड़ीकरण 10 लाख की लागत से, वार्ड क्र. 47 चोरभट्टी में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य 10 लाख की लागत से, वार्ड क्र. 51 अगारखार बस्ती में विश्वनाथ घर के पास से प्राथमिक शाला तक नाली निर्माण कार्य 08 लाख की लागत से, वार्ड क्र. 51 में सामुदायिक भवन निर्माण 10 लाख की लागत से और वार्ड क्र. 52 खाद्य बस्ती में केवट हाउस से रेलवे पुलिया तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य 53 लाख 09 हजार रूपये की लागत से किया जाना है।
वार्ड क्र. 32 में कुल 09 कार्य जिसकी लागत राशि 01 करोड़ 05 लाख है। वार्ड क्र. 32 मुक्तिधाम से डिंगापुर तक सीसी रोड एवं कलवट का निर्माण 43 लाख 27 हजार रूपये, रिस्दी में संजय बरेठ के घर से आर पी साहू के घर तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य 12 लाख रूपये लागत से, चबुतरा निर्माण कार्य 05 लाख की लागत से, डिंगापुर क्र. 02 संस्कार भारती स्कूल के पास चबुतरा निर्माण एवं अन्य सुविधाओं का विस्तार 05 लाख की लागत से, अहाता निर्माण सामुदायिक भवन रिस्दी में 07 लाख की लागत से, रिस्दी के स्कूल मोहल्ला में मंच निर्माण कार्य 05 लाख की लागत से, रिस्दी की ओम शांति मोहल्ला में मंच निर्माण कार्य 05 लाख की लागत से डिंगापुर संस्कार स्कूल के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 10 लाख की लागत से और ओम फ्लैट के पास से टैगोर घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 05 लाख की लागत होने वाले निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।
वार्ड क्र. 29 में कुल 04 कार्य निर्माण कार्य जिसकी लागत 02 करोड़ 08 लाख रूपये है का भूमिपूजन किया गया। वार्ड क्र. 29 में खरमोरा प्रवेश द्वार से ट्रांसफार्मर तक सीसी रोड एवं 03 बाक्स कलवट का निर्माण 120 लाख रूपये की लागत से, कोसाबाड़ी जोन अंतर्गत पोड़ीबहार एसएलआरएम संेटर मे एरोबिक कम्पोस्टिंग शेड का निर्माण 14 लाख 98 हजार रूपये की लागत से इसी वार्ड मे नरसिंग गंगा कॉलोनी के समीप सीसीरोड एंव आरसीसी नाली का निर्माण कार्य 10 लाख 76 हजार रूपये और कोसाबाड़ी मेन रोड पोड़ीबहार चौक तक बीटी रोड निर्माण 62 लाख 56 हजार रूपये की लागत से किया जाना है एवं 16 लाख की लागत से सामाजिक भवन भी शामिल है।
वार्ड क्र. 33 में कुल 09 कार्य जिसकी लागत राशि 01 करोड़ 30 रूपये लागत राशि का भूमिपूजन किया गया जिसमें संतोष सोनवानी घर से संतोषी मंदिर तक सीसी रोड एवं आरसीसी नाली का निर्माण का 12 लाख की लागत से रामपुर में बालिका गृह के पास निर्मित सामुदायिक भवन में अन्य सुविधाओं का विस्तार कार्य 10 लाख रूपये की लागत से, रामपुर बस्ती ठाकुर देव स्थल के पास चबुतरा निर्माण 05 लाख रूपये की लागत से, रामपुर बस्ती ठाकुर दिया देव स्थल के पास सामुदायिक भवन एवं अन्य सुविधाओं का विस्तार कार्य, रमन गोस्वामी के घर के पास सीसी रोड 07 लाख रूपये की लागत से, जिला अधिवक्ता संघ के भवन में अतिरिक्त विकास कार्य 20 लाख रूपये की लागत से, वार्ड क्र. 33 में सिमेंट क्रांक्रिट सड़क एवं नाली निर्माण 30 लाख रूपये की लागत से, कंवर सामुदायिक भवन रामपुर कोरबा में अन्य सुविधाओं का विस्तार और जफर अली के घर से जोगेन्द्र यादव के घर तक एवं पीलायादव के घर से प्रदीप साहू के दुकान तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण 20 लाख रूपये से किये जाने वाले कार्य का भूमिपूजन किया गया। इसके अलावा श्याम मंदिर रामसागर पारा में विधायक मद की राशि से डोम निर्माण तथा जिला अधिवक्ता भवन में केबीन का लोकार्पण तथा अन्य विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया है।
इस मौके पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि विकास की धारा को कोई रोक नही सकता। सतत विकास की प्रक्रिया जारी रहेगी अधिवक्ता संघ के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि विकास के साथ शहर के पर्यावरण की रक्षा भी करनी है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता कक्ष का निर्माण हमारा लक्ष्य था जो पूरा हो गया और आने वाले समय में जो आवश्यकता है उसे भी पूरा किया जायेगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरबा निगम क्षेत्र के सभी वार्डो में बिना किसी भेदभाव से विकास कार्यो को प्राथमिकता के साथ पूरा कराया गया और कराया जा रहा है। कोरबा, दर्री, बालको, कुसमुण्डा व बांकीमोंगरा में अनेको विकास कार्यो का अमलीजामा पहनाया गया हैं। आगे भी हम विकास कार्य करने के लिए कटिबद्ध हैं।
सांसद ज्योत्सना महंत ने भी समारोह को संबोधित किया और कहा कि न्याय के मंदिर को बेहतर बनाने की दिशा में उचित कार्य किया जा रहा है। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि नगर पालिक निगम के सभी वार्डो में समुचित विकास कार्य किया जा रहा है, हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल द्वारा शुरू किये कार्यों को पूरा किया जा रहा है। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इस मौके पर कहा कि राजस्व मंत्री का पूरा सहयोग अधिवक्ताओं को मिला है और आगे भी मिलता रहेगा।
उपरोक्त कार्यक्रम में उषा तिवारी, सुरेन्द्र प्रताप जायवाल, बी एन सिंह, रमेश वर्मा, संतोष राठौर, राजेन्द्र तिवारी, सुधीर जैन, बसंत मिश्रा, रेखा त्रिपाठी, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, डॉ. एल पी साहू, दुष्यंत शर्मा, महेश अग्रवाल, एफ डी मानिकपुरी, पार्षद सुनील पटेल, पालुराम साहू, आनंद पालीवाल, विजय साहू, बुधवार साय, गोलू पाण्डेय, फिरतराम साहू, पुष्पा कंवर, प्रदीप जायसवाल, रोपा तिर्की, मस्तुल कंवर, कविता नारायण ठाकुर, अरूण वर्मा, पुरान दास, मनीराम साहू, आशीष अग्रवाल, अमृता निषाद, अधिवक्ता संजय जायसवाल, संजय साहू, गणेश कुलदीप, बद्री प्रसाद वस्त्रकार, सौरभ अग्रवाल सहित क्षेत्रवासी भारी संख्या में उपस्थित थे।