Thursday, September 18, 2025

CG: हाईकोर्ट के वकील ने डॉक्टर को डंडे से पीटा… स्कूटी हटाने को लेकर हुआ विवाद, दोनों पक्ष के लोग पहुंचे थाने

बिलासपुर: जिले में मोबाइल मेडिकल यूनिट टीम के एक डॉक्टर के साथ हाईकोर्ट के वकील रजनीश सिंह बघेल ने मारपीट की है। स्कूटी हटाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और देखते ही देखने वकील ने डॉक्टर पर डंडे से हमला कर दिया। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।

दरअसल मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम गुरुवार दोपहर मंगला बस्ती पहुंची, जहां जॉय रेसिडेंसी के सामने क्लीनिक लगाकर मरीजों का इलाज कर रही थी। डॉक्टर अंशुल भौमिक ने अपनी स्कूटी को सड़क किनारे साइड में खड़ा कर दिया। इसी बीच वकील ने अपनी कार निकालने के लिए स्कूटी हटाने को कहा।

सिविल लाइन थाने में बैठे हाईकोर्ट के वकील रजनीश सिंह बघेल।

सिविल लाइन थाने में बैठे हाईकोर्ट के वकील रजनीश सिंह बघेल।

वकील ने डॉक्टर को डंडे से पीटा

स्कूटी हटाने से पहले ही वकील कार से उतरे और गाली-गलौज करने लगे। विवाद बढ़ने पर डंडा लेकर दौड़ पड़े और डॉक्टर को पीटना शुरू कर दिया। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें रोकने की भी कोशिश की। अब इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

डॉक्टर की टीम ने थाने में की शिकायत

मारपीट की घटना के बाद डॉक्टर, मोबाइल यूनिट की टीम और नगर निगम की टीम सिविल लाइन थाने पहुंची। जहां मामले में वकील के खिलाफ शिकायत की है। घटना की सूचना विभाग के अधिकारियों को भी दी गई है।

डॉक्टर पर डंडे से हमला करते वकील।

डॉक्टर पर डंडे से हमला करते वकील।

अधिवक्ता संघ भी पहुंचे थाने

इधर वकील रजनीश सिंह बघेल भी अपने परिवार के सदस्यों को लेकर केस दर्ज कराने थाने पहुंचे। उन्होंने अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों को बुला लिया। जिसके बाद वकीलों की टीम भी थाने पहुंच गई। सिविल लाइन टीआई प्रदीप आर्या का कहना है कि दोनों पक्ष ने मामले की शिकायत की है। मेडिकल कराने के बाद जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories