Friday, November 29, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: तेज रफ्तार बस ने महिला को रौंदा, मौत... साइकिल से जा...

CG: तेज रफ्तार बस ने महिला को रौंदा, मौत… साइकिल से जा रही थी राजिम, नेशनल हाइवे पर हुई हादसे का शिकार; आरोपी गिरफ्तार

गरियाबंद: जिले के राजिम थाना क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाइवे पर सोनकर पैलेस के पास बस की टक्कर से एक महिला की मौके पर मौत हो गई। महिला साइकिल पर सवार होकर जा रही थी, तभी हादसे का शिकार हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक महिला नावाडीह से मजदूरी करने राजिम जा रही थी। इस दौरान गरियाबंद की ओर से आ रही मां शारदा बस क्रमांक सीजी 23 F 185 ने उसे पीछे से टक्कर मार कर दी। हादसे के बाद सड़क पर खून ही खून था।

सड़क हादसे में महिला की मौत।

सड़क हादसे में महिला की मौत।

सड़क पर दोनों तरफ से गाड़ियों की कतार

इस दौरान सड़क पर दोनों तरफ से गाड़ियों की कतार लग गई। लोगों की भीड़ जुट गई। राहगीरों ने आनन-फानन में पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल भेजा और सड़क को बहाल कराया।

साइकिल से मजदूरी करने जा रही महिला को बस ने रौंदा।

साइकिल से मजदूरी करने जा रही महिला को बस ने रौंदा।

आरोपी बस चालक गिरफ्तार

राजिम थाना प्रभारी सूर्यकांत भारद्वाज ने घटना की पुष्टि की है। बताया कि महिला ग्राम नावाडीह की रहने वाली थी, जिसका नाम गायत्री साहू पति गोवर्धन साहू (42 वर्ष) है। हादसे के बाद आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पोस्ट मार्टम के लिए शव को भेजा

पुलिस ने बताया कि बस को थाने ले आए हैं। मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है। शव को पोस्ट मार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजिम भेज दिया गया है।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular