Friday, November 14, 2025

              कोरबा: सम्पत्ति विरूपण हटाने निगम में गठित किए गए कार्य दल…

              • आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने आदेश जारी कर सम्पत्ति विरूपण हटाने की कार्यवाही तत्काल प्रारंभ करने के दिए निर्देश, कार्य दलों द्वारा कार्यवाही प्रारंभ
              • आज निगम के सभी 08 जोन में कार्य दलों द्वारा सैकड़ों सम्पत्ति विरूपण पर की गई कार्यवाही

              कोरबा (BCC NEWS 24): विधानसभा निर्वाचन 2023 के संदर्भ में प्रभावशील आदर्श आचार संहिता के परिपालन में निगम क्षेत्र में सार्वजनिक सम्पत्ति में किए गए किसी भी प्रकार के सम्पत्ति विरूपण को हटाने तथा तत्संबंध में त्वरित आवश्यक कार्यवाही करने हेतु आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने जोनवार दलों का गठन कर सम्पत्ति विरूपण केा हटाने की तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। निगम के गठित कार्य दलों द्वारा आज 09 अक्टूबर से ही सम्पत्ति विरूपण को हटाने की कार्यवाही प्रारंभ भी कर दी गई है।

              विधानसभा निर्वाचन 2023 की आदर्श आचार संहिता 09 अक्टूबर केा प्रभावशील हो चुकी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार सम्पत्ति विरूपण के तहत सार्वजनिक सम्पत्ति में किसी भी प्रकार का दीवाल लेखन, पोस्टर, पेपर, कट आउट, अवैध होडिंग, बैनर या अन्य किसी भी प्रकार से प्रचार सामग्री जो लगी हुई, उसे हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा सफाई एवं पोताई आदि करने हेतु आयुक्त सुश्रीं प्रतिष्ठा ममगाई ने निगम में जोनवार कार्य दलों का गठन कर त्वरित आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने विधानसभा चुनाव 2023 के  संबंध में सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत प्रतिदिन की गई कार्यवाही की जानकारी संलग्न निर्धारित प्रारूप में भरकर उपायुक्त निर्वाचन शाखा नगर पालिक निगम कोरबा में प्रस्तुत करने के निर्देश कार्य दलों को देते हुए निगम के उपायुक्त को निर्देश दिए है कि वे प्रतिदिन जानकारी संकलित कर जिला निर्वाचन शाखा को प्रेषित करें।

              आज सैकड़ों सम्पत्ति विरूपण को हटाया गया – आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम कोरबा के सभी 08 जोन कोरबा, कोसाबाड़ी, टी.पी.नगर, रविशंकर नगर, बालको, दर्री, सर्वमंगलानगर एवं बांकीमांेगरा जोन में कार्य दलों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सैकडों की संख्या में सम्पत्ति विरूपण को हटाया गया। आयुक्त सुश्री ममगाई ने कार्य दलों, जोन कमिश्नरों एवं उप जोन प्रभारियों को कडे़ निर्देश दिये हैं कि सम्पत्ति विरूपण पर निरंतर कार्यवाही जारी रखें तथा प्रतिदिन की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करें। 


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories