Friday, July 4, 2025

KORBA: कोरबा में बनेगा प्रदेश का सबसे बड़ा विद्युत सयंत्र… युवाओं को मिलेगा रोजगार

कोरबा (BCC NEWS 24): शहर की पहचान ऊर्जाधानी के रूप में हैं। कोरबा प्रदेश का सबसे बड़ा विद्युत उत्पादन क्षेत्र माना जाता हैं। यहां की बिजली से सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि देश के कई प्रदेश भी रौशन हो रहा हैं। कोरबा के पश्चिम क्षेत्र में प्रदेश का सबसे बड़ा एवं आधुनिक 1320 मेगावाट का विद्युत सयंत्र स्थापित किए जाने की स्वीकृति राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के प्रयासों से मिली हैं। पर्यावरण की दृष्टि से भी सयंत्र सुरक्षित होगा। उपरोक्त बात जोन प्रभारी श्याम सुंदर सोनी ने वार्ड 17 में घर-घर कांग्रेस अभियान के तहत आयोजित बैठक में कही हैं। उन्होंने कहा कि 13 हजार करोड़ की लागत से बनने वाली विद्युत सयंत्र के निर्माण से स्थानीय युवाओं को योग्यता के अनुसार रोजगार मिलेगा। सयंत्र के निर्माण से जहां प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा ही अप्रत्यक्ष रूप से स्थानीय लोंगो को रोजगार उपलब्ध होगा। सयंत्र के निर्माण से स्थानीय सहायक उद्योंगो और व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि विस्तारिकरण करने के कारण स्थानीय लोंगो को रोजगार मिल रहा हैं। अन्य उद्योगों  भी लाभ हो रहा हैं। उन्होंने कहा कि राज्य शासन की प्राथमिकता में हैं कि स्थानीय लोंगो को रोजगार हर हाल में प्रदान किया जाए।

सहप्रभारी गजानंद राठौर ने कहा कि रोजगार के साथ-साथ उन्नत शिक्षा की सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही हैं। जिससे क्षेत्र के युवा बेहतर तकनीकि ज्ञान प्राप्त कर रोजगार हासिल कर सकें। उन्होंने बताया कि स्वामी आत्मानंद कोचिंग के माध्यम से युवाओं को बेहतर केरियर बनाने और प्रतियोगी परिक्षाओं में सफलता हासिल करने के लिए कोचिंग दी जा रही हैं इससे कोरबा जिला और छत्तीसगढ़ का नाम रौशन होगा। बैठक में कहा गया कि इसी तरह की जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित करने और विकास को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस को समर्थन प्रदान करें ताकि विकास की गति निर्बाध रूप से जारी रखा जा सकें। बैठक में  मुकेश राठौर, सुनीता राठौर पार्षद, प्रेमलाल साहू, कुंजबिहारी, कन्हैया, लुकास एक्का, समीर खुंटे, तोपचंद, शेरा यादव, धरम साहू, अभिनव तिवारी, संजू अग्रवाल, विलियम, प्रभाती साहू, धनमति साहू, फूलबाई, शांति बाई उर्षलेखा, बद्री साहू, भूषण साहू, उमा साहू, विकास राठौर, दिलकरण राठौर, नरेश बरेठ, मीना देवांगन, कुमारी महंत सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।


                              Hot this week

                              रायपुर: बीजापुर जिले के 54 हजार से अधिक महिला संग्राहकों को चरण पादुका की जाएगी वितरित

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों की महिलाओं को...

                              रायपुर : जिले में खेती-किसानी के कार्यों में आयी गति

                              किसान पिताम्बर, नलेश्वर एवं शंकर ने पर्याप्त खाद मिलने...

                              रायपुर: माओवाद प्रभावित सुरपनगुड़ा में युक्तिकरण से जगी शिक्षा की नई उम्मीद

                              नियमित शिक्षक की नियुक्ति से बच्चों को मिली गुणवत्तापूर्ण...

                              रायपुर : 5 लाख लंबित आवेदनों का 161 करोड़ के भुगतान का निर्णय

                              श्रमिकों के हित में साय सरकार का महत्वपूर्ण निर्णयश्रम...

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ में खरीफ सीजन के लिए उर्वरकों का व्यापक भंडारण और वितरण जारी

                              शासन की सख्त निगरानी में किसानों को खाद वितरणरायपुर...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img