Monday, September 15, 2025

कोरबा: शहर में बिछा सड़को का जाल, शहर को जोड़ने वाली सड़को की हालत सुधरी – सपना चौहान

कोरबा (BCC NEWS 24): शहर की बदहाल सड़को का बेहतर बनाने के साथ-साथ कोरबा शहर को जोड़ने वाली सड़को को भी बेहतर किया गया हैं। कुछ कार्य निर्माणाधिन हैं। और अधिकांश सड़को का निर्माण पूर्ण हो चुका है। जोन प्रभारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान ने बैठकों को संबोधन के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने ने कहा कि शहर विधायक एवं प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के प्रयासों से राताखार बायपास का निर्माण हो चुका हैं। कोरबा से गोपालपुर, कटघोरा, बिलासपुर फोरलाइन सड़क भी लगभग पुर्णतः के कगार पर हैं। हसदेव बैराज से गोपालपुर और चांपा से उरगा फोरलाइन का निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में पहुंच चुका हैं। हसदेव बैराज के समानान्तर नवीन पुल का निर्माण पश्चात आवागमन भी जारी हैं जिससे पुराने पुल पर भारी वाहनों का दबाव कम हुआ हैं। दर्री बैराज से बरमपुर तक नवीन सड़क की स्वीकृति मिल गई हैं।

उन्होंने ने कहा कि विकास कार्यों की कमी नहीं हैं दृढ़ इच्छा शक्ति के कारण समुचित विकास कराया गया है। कोई ऐसा क्षेत्र बाकि नहीं जहां विकास कार्य नहीं किया गया हों। जनता के द्वारा मांग करने के पहले ही उनकी समस्या की निदान की दिशा में जयसिंह अग्रवाल द्वारा कदम उठा लिए जाते है। नाली, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए बेहतर कार्य किए गए हैं। आज हर मुहल्लों में घरों तक पेयजल का सुविधा प्राप्त हो रही हैं। इसका सारा श्रेय श्री अग्रवाल जी को जाता हैं। विकास को निरंतर बनाये रखने के लिए आप की जरूरत हैं। बैठक में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहें।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : भालूमुंडा-खेजूरघाट मार्ग पर कोकिया नदी पर बनेगा 3 करोड़ 32 लाख की लागत से उच्च स्तरीय पुल

                                    दर्जनों गांव विकास की मुख्यधारा में  होंगे शामिलक्षेत्रवासियों ने...

                                    रायपुर : शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव का गुजरात दौरा

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव 15...

                                    रायपुर : कबीरधाम जिले में शुरू हुई सौर ऊर्जा क्रांति की कहानी

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्यघर...

                                    रायपुर : मनरेगा से मिली नई राह : कुएं के निर्माण से रामनारायण के खेतों में लहलहाई हरियाली

                                    रायपुर: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा)...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories