कोरबा (BCC NEWS 24): कोरबा शहर से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के बाद सोमवार को जयसिंह अग्रवाल सपत्निक रेणु अग्रवाल के साथ माँ सर्वमंगला मंदिर पहुंचे। मंदिर के गर्भगृह में पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। पूजा अर्चना के बाद श्री अग्रवाल अपने विधानसभा क्षेत्र के जनसंपर्क पर निकल पड़े। उल्लेखनीय है कि श्री अग्रवाल को 15 अक्टूबर को विधिवत रूप से कोरबा विधानसभा क्षेत्र का कांग्रेस उम्मीदवार घोषित किया गया हैं। जनसंपर्क के माध्यम से अपना चुनाव प्रचार अभियान भी प्रारंभ कर दिया हैं। इस अवसर पर मयंक पाण्डेय, महापौर राजकिशोर प्रसाद, सपना चौहान, सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, संतोष राठौर सहित कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे।