Thursday, September 18, 2025

कोरबा: हाथी के हमले से युवक की मौत… दोस्तों के साथ पिकनिक मनाकर लौट रहा था युवक, दंतैल हाथी ने ली जान

KORBA: कोरबा के कटघोरा वनमंडल में दंतैल हाथी के हमले से एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ग्राम सलईगोट निवासी रामकुमार अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाने के लिए गया हुआ था। वापसी के दौरान हाथी ने उन पर हमला कर दिया था। रामकुमार को छोड़कर बाकी सभी युवक भागने में सफल हो गए, लेकिन रामकुमार हाथी से नहीं बच सका।

हाथी जानमाल दोनों का नुकसान कर रहे हैं।

हाथी जानमाल दोनों का नुकसान कर रहे हैं।

बता दें ये घटना केंदई रेंज के चोटिया के पास हुई है। स्थानीय लोगों की माने तो काफी लंबे समय से हाथियों का झुंड इलाके में विचरण कर रहा है। कोरबा के कटघोरा वनमंडल में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा। हाथी फसल को भी बर्बाद कर रहे हैं। इतना ही नहीं जानमाल दोनों का ही नुकसान कर रहे हैं।

कटघोरा वनमंडल में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा।

कटघोरा वनमंडल में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा।

गौरतलब है कि केंदई रेंज में करीब 35 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। झुंड से अलग हुए दंतैल हाथी ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद वन विभाग और पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : जल जीवन मिशन से ग्रामवासियों को मिल रहा हर घर शुद्ध जल

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 अगस्त 2019...

                                    KORBA : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में मेहमान प्रवक्ता हेतु आवेदन आमंत्रित

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): जिला नोडल संस्था, प्राचार्य, औद्योगिक...

                                    रायपुर : आईटीआई में प्रवेश : 21 सितंबर रात्रि 11.59 बजे तक होगा पंजीयन

                                    सातवें और आठवें चरण की कांउसलिंग का शेड्यूल जारीपहले...

                                    रायपुर : श्रीरामलला दर्शन योजना : 850 श्रद्धालु अयोध्या धाम के लिए हुए रवाना

                                    रायपुर: श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत भारत गौरव ट्रेन...

                                    KORBA : भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा के दर्शन

                                    माँगा जिलेवासिंयो के लिए आशीर्वादकोरबा (BCC NEWS 24): देवशिल्पी...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories