Sunday, December 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: 24 दिनों में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई... 2 करोड़ से ज्यादा...

CG: 24 दिनों में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई… 2 करोड़ से ज्यादा Cash बरामद, 943 व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई; 17 लोग जिला बदर

रायगढ़: जिले में निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। 9 अक्टूबर को प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लगने के बाद से पुलिस ने जिले में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 17 आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों को जिला बदर कर दिया है। वहीं 9 अक्टूबर से अब तक अवैध शराब, संदिग्ध रकम और अन्य सामान मिलाकर करीब 2 करोड़ की जब्ती की गई है।

SSP सदानंद कुमार के निर्देशन पर जिला पुलिस लगातार चेकिंग अभियान भी चला रही है, आपराधिक तत्वों पर भी लगाम लगाई जा रही है। पिछले 10 माह में की गई कार्रवाई और 9 अक्टूबर से लागू आचार संहिता के 24 दिनों में की गई कार्रवाई की तुलना से ये साफ नजर आता है।

जिले में आचार संहिता के दौरान अब तक अवैध शराब, संदिग्ध रकम और चुनाव प्रभावित करने वाली सामग्रियों की निगरानी करते हुए SST/FST और जिला पुलिस ने 2 करोड़ 10 लाख 52 हजार 960 रुपए की संपत्ति जब्त की है। चुनाव को देखते हुए पुलिस ने पिछले 24 दिनों में 943 व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। जिसमें 473 व्यक्तियों को बाउंड ओव्हर किया गया है, ताकि वे आगे शांति भंग ना कर पाएं। इस अवधि में पुलिस द्वारा अभियान चलाकर 686 फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

10 माह में 9,252 व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

10 माह में 9,252 व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

पिछले 10 माह और आचार संहिता के 24 दिनों की कार्रवाई के तुलनात्मक आंकड़ों के अनुसार रायगढ़ पुलिस द्वारा पिछले 10 माह में 9,252 व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। वहीं आचार संहिता के 24 दिनों में जिले में 943 व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। SSP सदानंद कुमार के निर्देश पर 17 व्यक्तियों को जिला बदर करने प्रतिवेदन जिला दंडाधिकारी को दिया गया है। विभिन्न थानों में 18 नए बदमाशों को गुण्डा सूची में लाया गया है।

253 व्यक्तियों पर अवैध शराब के केस बनाए गए हैं।

253 व्यक्तियों पर अवैध शराब के केस बनाए गए हैं।

आचार संहिता लगते ही सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक/कोषालय की सुरक्षा को छोड़कर सभी लाइसेंसी हथियारों को थाने में जमा कराया गया। पिछले 10 माह में 2,172 व्यक्तियों पर अवैध शराब के केस बनाए गए थे, जिसमें 7,655 लीटर अवैध शराब की जब्ती की गई है। वहीं आचार संहिता दौरान विभिन्न थाना क्षेत्र में 253 व्यक्तियों पर अवैध शराब के केस बनाए गए हैं, जिसमें 1,536 लीटर शराब की जब्ती की गई है और गांजा, नशीली टैबलेट के 6 मामले में 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

41,511 व्यक्तियों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी।

41,511 व्यक्तियों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी।

पिछले 10 महीने में जिले में 5,256 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया था, वहीं आचार संहिता दौरान पुलिस की धरपकड़ में 686 फरार वारंटी पकड़े गए। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पिछले 10 माह में 41,511 व्यक्तियों पर कार्रवाई मोटर व्हीकल एक्ट के तहत किया गया था।

वहीं 24 दिनों में 6,762 व्यक्तियों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चलानी कार्रवाई की गई है। आचार संहिता लगने के दौरान FST और पुलिस टीम द्वारा 84 लाख 25 हजार 420 रुपए नगद और 1 करोड़ 14 लाख रुपए के चुनाव प्रभावित सामग्रियों (साड़ी, इलेक्ट्रॉनिक सामान) की जब्ती की गई है। इस तरह क्राइम कंट्रोल और फेयर इलेक्शन की ओर SSP सदानंद कुमार के दिशा-निर्देश पर रायगढ़ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular