Monday, November 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: चुनाव से 3 दिन पहले बीजेपी नेता की हत्या... नक्सलियों ने...

CG: चुनाव से 3 दिन पहले बीजेपी नेता की हत्या… नक्सलियों ने पंचायत सदस्य को कुल्हाड़ी से मारा; 9 महीने में 7 नेताओं का मर्डर

नारायणपुर: जिले में नक्सलियों ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य रतन दुबे की हत्या कर दी है। रतन दुबे प्रचार के लिए निकले थे तभी नक्सलियों ने उन पर पीछे से हमला कर दिया। मामला झारा थाना इलाके का है।

बताया जा रहा है कि रतन दुबे चुनाव प्रचार के लिए धौड़ाई और कौशलनार गए हुए थे। जब वह प्रचार के दौरान लोगों से बात कर रहे थे तभी नक्सलियों ने सिर पर वार कर दिया। जिससे वह नीचे गिर गए इसके बाद उन पर 2-3 बार और वार किए गए। नक्सली ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे थे।

बीजेपी जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे की नक्सलियों ने हत्या कर दी है।

बीजेपी जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे की नक्सलियों ने हत्या कर दी है।

7 नवंबर को होनी है वोटिंग

बस्तर में पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर को होना है। इसमें बस्तर की 12 सीटें और राजनांदगांव की 8 सीटों पर वोटिंग होनी है। वारदात के कुछ समय पहले ही राहुल गांधी ने जगदलपुर में सभा की थी । वहीं शनिवार सुबह ही प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुर्ग में सभा की है।

बीजेपी ने की निंदा

बीजेपी के छत्तीसगढ़ प्रभारी ने इसकी निंदा करते हुए ट्टीट किया है। उन्होंने लिखा कि, भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के नारायणपुर विधानसभा के संयोजक और ज़िला उपाध्यक्ष रतन दुबे जी की प्रचार के दौरान नक्सलियों द्वारा निर्ममता से की गयी हत्या से मैं बेहद व्यथित हूँ , इस कायरतापूर्ण घटना की समूची पार्टी निंदा करती है।

9 महीने में 7 नेताओं की हत्या

इससे पहले 20 अक्टूबर को मोहला-मानपुर में भी एक बीजेपी नेता की हत्या की गई थी। 9 महीने में नक्सलियों ने 7 नेताओं की हत्या की है। इनमें 3 नारायणपुर जिले से ही थे। 10 फरवरी को नारायणपुर के ही बीजेपी उपाध्यक्ष सागर साहू की हत्या की गई थी।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular