Thursday, November 13, 2025

              CG: पोते ने दादी को मार डाला… पिता को भी डंडे और हंसिया पर जानलेवा हमला, आरोपी बोला- मां से करते थे बदसलूकी

              गरियाबंद: जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में एक सनकी पोते ने अपनी दादी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद के कारण हंसिया और डंडे से मारा। पिता की भी जमकर पिटाई की। पुलिस ने हत्या के आरोप में पोते को गिरफ्तार कर लिया है।

              पुलिस के मुताबिक आरोपी ईगल पटेल अपने पिता धनाराम पटेल और दादी बसंता बाई पटेल पर अपनी मां से बदसलूकी करने का आरोप लगाकर मारपीट की। गुस्से में आकर दोनों को जान से मारने की नियत से डंडा और हंसिया से हमला किया, जिससे दादी मौके पर मौत हो गई।

              गरियाबंद पुलिस कप्तान अमित तुकाराम कांबले के निर्देश पर मामले की जांच की गई। बसंता बाई के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। वहीं हमले में घायल धनाराम पटेल को इलाज

              गरियाबंद में पोते ने दादी की हत्या की।

              गरियाबंद में पोते ने दादी की हत्या की।

              के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

              कोर्ट ने आरोपी को भेजा जेल

              पुलिस ने बताया कि आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया है। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है।

              कार्रवाई में ये लोग रहे मौजूद

              इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार विजयवार, सउनि प्रहलाद ठाकुर, प्रधान आरक्षक भगवान ठाकुर, आरक्षक गोविन्दा दीवान, रोशन साहु, सुरेन्द्र सिंह नेताम, भरत लाल सेन, किशोर साहू का सराहनीय योगदान रहा।


                              Hot this week

                              रायपुर : पृथ्वी निषाद को मिली नई बैटरी चालित ट्राईसाइकिल

                              दिव्यांगजन सशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय पहलरायपुर: दिव्यांगजनों के...

                              Related Articles

                              Popular Categories