KORBA: कोरबा के दर्री मुख्य मार्ग पर बीती रात एक तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आ गई थी, जिसके कारण कार अनियंत्रित हो गई और ओवर ब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए 30 फीट नीचे खाई में जा गिरी। लोगों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल दाखिल कराया। इलाज जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक एनटीपीसी में रहने वाला सुजीत सिंह बालको प्लांट में काम करता है। वह प्रतिदिन की तरह सोमवार को ड्यूटी गया था, जहां से देर शाम अपनी कार से घर लौट रहा था, तभी वह हादसे का शिकार हो गया। इस दौरान चीख पुकार मच गई थी।
अस्पताल में चल रहा इलाज
हादसे के बाद लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए। उन्होंने कार के भीतर फंसे बालको कर्मी को बाहर निकाला। उसे इलाज के लिए अस्पताल दाखिल कराया गया। फिलहाल स्थिति गंभीर है।
सोमवार को सड़क हादसे में मौत
बता दें कि कोरबा के रजगामार चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डूमरडीह मुख्य मार्ग के पास सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। शराब के नशे में धुत बाइक सवारों ने दुपहिया वाहन में जा रहे पति पत्नी को ठोकर मार दी, जिससे पति की मौत हो गई। हादसे के बाद अज्ञात बाइक सवार मौके से फरार हो गए।
इलाज के दौरान मौत
जानकारी के मुताबिक मृतक मोनू सिंह पत्नी को अपनी दुपहिया वाहन में बिठाकर रजगामार से कोरबा की तरफ जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात बाइक सवारों ने उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल मोनू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।