Sunday, December 22, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ में संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार... भिलाई से UP ATS की टीम ने...

              छत्तीसगढ़ में संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार… भिलाई से UP ATS की टीम ने पकड़ा; अलीगढ़ में चलाता था कोचिंग

              रायपुर: छत्तीसगढ़ के भिलाई में UP ATS ने मंगलवार देर रात करीब 10 बजे एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। यह संदिग्ध जिले के स्मृति नगर के संग्राम चौक इलाके में छिपा हुआ था। ATS की टीम उसे लेकर लखनऊ रवाना हो गई है।

              दुर्ग पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पकड़ा गया संदिग्ध आतंकी छत्तीसगढ़ का रहने वाला वजीहुद्दीन उर्फ वजीर है। यूपी की यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने के बाद अलीगढ़ में कोचिंग पढ़ाता था। यूपी ATS को उसके खिलाफ इनपुट मिले थे।

              अलीगढ़ के रहने वाले संदिग्ध आतंकी अब्दुल्ला अर्सलान और मास बिन तारिक के खिलाफ मुंबई में गिरफ्तार दो संदिग्ध आतंकियों से इनपुट मिले थे।

              अलीगढ़ के रहने वाले संदिग्ध आतंकी अब्दुल्ला अर्सलान और मास बिन तारिक के खिलाफ मुंबई में गिरफ्तार दो संदिग्ध आतंकियों से इनपुट मिले थे।

              2 दिन पहले 2 आतंकी पकड़े गए, इनके तार भी AMU से जुड़े

              दो दिन पहले यूपी एटीएस ने दो संदिग्ध आतंकियों अलीगढ़ निवासी अब्दुल्ला अर्सलान और मास बिन तारिक को गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया कि दोनों के तार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट यूनियन से जुड़े हुए हैं। दोनों के पास से आईएसआईएस और अलकायदा इंडियन AQIS से जुड़े साहित्य और दस्तावेज मिले थे।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular