Thursday, November 13, 2025

              CG: 1 लाख 20 हजार की कफ सिरप जब्त… पुलिस की चेकिंग देख दो लोग बाइक छोड़कर भागे, तलाश जारी

              सूरजपुर: जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। इसी बीच मंगलवार को प्रतापपुर पुलिस ने एक बाइक से करीब 1 लाख 20 हजार रुपए का कफ सिरप जब्त किया है। जबकि पुलिस को देख बाइक सवार दो लोग मौके से भाग गए।

              दरअसल, पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलिसेला के निर्देश पर क्राइम पर लगाम कसने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि राजपुर से प्रतापपुर होते हुए वाड्रफनगर की ओर बाइक सवार दो लोग जा रहे हैं।

              चांचीडांड गांव में घेराबंदी कर प्रतापपुर पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस को देखकर दोनों लोग बाइक छोड़कर भाग निकले। बाइक में तलाशी लेने पर बैग से 260 नग ऑनरेक्स कफ सिरप बरामद हुआ। जिसकी कीमत करीब 1 लाख 20 हजार रुपये है।

              पुलिस ने नशीली कफ सिरप और परिवहन में इस्तेमाल बाइक को जब्त कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। भागने वाले दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।


                              Hot this week

                              रायपुर : चिल्फी चेकपोस्ट पर पकड़ाया 212 क्विंटल अवैध धान

                              रायपुर: कबीरधाम जिले में अवैध धान परिवहन की रोकथाम...

                              रायपुर : विद्युत खपत शून्य, बिजली बिल हुआ जीरो

                              रायपुर: विद्युत खपत को कम करने तथा ग्रीन एनर्जी...

                              रायपुर : साढ़े छह लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त

                              रायपुर: कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार मुंगेली जिले...

                              रायपुर : साकार हुआ ‘पक्के घर’ का सपना

                              रायपुर: प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में अपने परिवार के...

                              Related Articles

                              Popular Categories