Thursday, January 2, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: शॉर्ट सर्किट से गैस सिलेंडर में लगी आग... धमाके के बाद...

              कोरबा: शॉर्ट सर्किट से गैस सिलेंडर में लगी आग… धमाके के बाद मची अफरातफरी, 2 गाड़ियां बुरी तरह से जलीं; घर का सामान जलकर खाक

              कोरबा: जिले के साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड की पंप हाउस कॉलोनी के आवास संख्या M-187 में शॉर्ट सर्किट के चलते सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। मंगलवार को हुई इस घटना में घर में रखी 2 गाड़ियां बुरी तरह से जल गईं। घर में रखे सामान को भी नुकसान पहुंचा है।

              जानकारी के मुताबिक, सीसीएल कर्मचारी लक्ष्मेश्वर सिंह के घर में ये घटना घटी। इसके पीछे बिजली से संबंधित समस्या और शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से यहां पर परेशानी बनी हुई थी और इसे लेकर आसपास के लोगों ने एसईसीएल प्रबंधन और स्थानीय जनप्रतिनिधि से शिकायत की थी। इसके बाद भी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

              पंप हाउस कॉलोनी के आवास संख्या M-187 में शॉर्ट सर्किट के चलते सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया।

              पंप हाउस कॉलोनी के आवास संख्या M-187 में शॉर्ट सर्किट के चलते सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया।

              शॉर्ट सर्किट से सिलेंडर में आग

              मंगलवार दोपहर अचानक इस इलाके में शॉर्ट सर्किट होने से सिलेंडर में आग लग गई। इससे पूरे इलाके में धुआं-धुआं हो गया। लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग के सही समय पर बुझ जाने से सभी ने राहत की सांस ली।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular