जशपुरनगर: जशपुर थाना क्षेत्र में तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार शाम करीब 4 बजे की है। फिलहाल बच्ची की हालत खतरे से बाहर है। उसे डॉक्टरों की विशेष निगरानी में रखा गया है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रविशंकर तिवारी ने बताया कि मंगलवार की शाम तीन साल की बच्ची घर के पास अपनी सहेलियों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान आरोपी उत्तम सिंह उसके घर पहुंचा। उसने टॉफी खिलाने की बात कहकर बच्ची को अपने साथ ले गया। घर से थोड़ी दूर ले जाकर बच्ची से दुष्कर्म किया।
बच्ची के घर के पास नहीं मिलने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। कहीं नहीं मिलने पर जशपुर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बच्ची के घर से थोड़ी दूर आरोपी को पकड़ लिया गया। वहीं, बच्ची को अस्पताल भेजा गया। वहां डॉक्टर ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि की। मामले में आरोपी उत्तम सिंह के खिलाफ जुर्म दर्ज कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया।