Tuesday, July 1, 2025

CG: पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा के पति का निधन… परिवार के साथ बैठकर कर रहे थे बातचीत, तभी आया हार्ट अटैक

रायपुर: कांग्रेस की पूर्व राज्यसभा सांसद और धरसींवा विधानसभा सीट से प्रत्याशी छाया वर्मा के पति डॉ दया वर्मा का गुरुवार को निधन हो गया है। छाया वर्मा के रायपुर स्थित निवास पर आज सुबह वे परिवार के साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे, तभी अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा। जिसके बाद वो बेहोश हो गये।

परिजन उन्हें लेकर मेकाहारा अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि डॉ दया वर्मा शासकीय चिकित्सक रहे हैं। छाया वर्मा धरसींवा से कांग्रेस प्रत्याशी हैं। उनके पति डॉ दया वर्मा सिलयारी उप स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय तक पदस्थ रहे। सिलयारी के पास ही उनका गांव किरना है, जहां बजरंग पावर प्लांट है। उनका अंतिम संस्कार उनके गृहग्राम में किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दया वर्मा के निधन पर शोक जताया है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दया वर्मा के निधन पर शोक जताया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जताया शोक

वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दया वर्मा के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट किया- ”पूर्व राज्यसभा सांसद, कांग्रेस नेत्री छाया वर्मा जी के पतिदेव डॉ दया वर्मा का दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करे। इस दुःख की घड़ी में हम सब उनके साथ हैं।”

धरसींवा से बीजेपी प्रत्याशी अनुज शर्मा ने भी दी श्रद्धांजलि

बीजेपी से धरसींवा विधानसभा के प्रत्याशी अनुज शर्मा ने पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा के पति डॉ दयाराम वर्मा के निधन पर शोक प्रकट किया। अनुज शर्मा ने कहा कि डॉ वर्मा ने समाज के उत्थान में विशेष योगदान दिया है। सामाजिक जीवन में उन्होंने कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं, जो अविस्मरणीय हैं। उनके असमय निधन से छत्तीसगढ़ के लोगों में शोक का माहौल है। ईश्वर उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें।


                              Hot this week

                              रायपुर : अब बिजली बिल नहीं बचत और आत्मनिर्भरता की पहचान बना सौर पैनल

                              शिक्षक नगर के प्रशांत ने लिया पीएम सूर्यघर योजना...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img