बिलासपुर: जिले के मस्तूरी के नहर में एक बुजुर्ग की लाश मिली है। अधेड़ की पहचान गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) निवासी के रूप में की गई है। वह यहां तक कैसे पहुंचा और उसकी मौत कैसे हुई, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
मस्तूरी के खारंग जलाशय (खूटाघाट) की नहर मस्तूरी से होकर गुजरी है। गुरुवार की सुबह बिजली ऑफिस के सामने नहर में लोगों ने शव को देखा। जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई। अधेड़ की लाश नहर के नीचे पानी में औंधे मूंह पड़ी थी। लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
नहर में औंधे मुंह पड़ी थी लाश।
कपड़ों में मिले आधार कार्ड से हुई पहचान
पुलिस ने शव की जांच की, तब उसकी जेब से आधार कार्ड मिला, जिससे पता चला कि बिसाहू राम चंदेल पिता खोसई राम चंदेल (63) गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मनौरी कुबरी टोला का रहने वाला था। आधार कार्ड के जरिए पुलिस उसके परिजनों की जानकारी जुटा रही है।
मस्तूरी कैसे पहुंचा जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मृतक के परिजनों की पता तलाश के साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है बिसाहू राम मस्तूरी कैसे और किन परिस्थितियों में पहुंचा। साथ ही उसकी मौत कैसे हुई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पस्ट होगा कि उसकी मौत कैसे हुई।