Sunday, October 13, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना... 10 दिसंबर तक चलेगा विशेष अभियान

कोरबा: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना… 10 दिसंबर तक चलेगा विशेष अभियान

कोरबा (BCC NEWS 24): प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2023 के अंतर्गत 07 दिसंबर से 10 दिसंबर 2023 तक विशेष अभियान का आयोजन किया जाएगा। योजना में भारत शासन के नियमानुसार निर्धारित पात्रता मापदण्ड में आने वाले सभी पात्र हितग्राहियों का सर्वेक्षण किया जाएगा। इसके तहत पात्र परिवारों में प्रथम बच्चे के जन्म पर दो किश्तों में राशि 05 हजार रूपए तथा द्वितीय बालिका संतान होने पर एक मुश्त राशि 06 हजार रूपए दिए जाने का प्रावधान है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के अनुसार प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 07 दिसंबर 2023 से 10 दिसंबर 2023 तक विशेष पंजीयन अभियान के दौरान हितग्राहियों का पंजीयन, प्रकरणों का सत्यापन, प्रकरण का एम्यूनाईजेशन अप्रूवल, प्रकरणों का पेमेंट अप्रूवल, प्रकरणो का पेमेंट जनरेशन, शून्य पंजीयन आंगनबाड़ी केंद्रों में पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन कर पंजीयन करना तथा हितग्राहियों के आधार से बैंक खाता लिंक कराने का कार्य किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी परियोजना अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular