Monday, September 15, 2025

कोरबा: ठंड की दस्तक से प्रशासन चिंतित… ठिठुरन से बचाने चौक-चौराहों पर जलाया गया अलाव, कलेक्टर के निर्देश के बाद दिखने लगा असर

KORBA: कोरबा में हल्की बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है। ठिठुरन को देखते हुए कलेक्टर सौरभ कुमार ने चौक चौराहों सहित महत्वपूर्ण स्थानों में अलाव जलाने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में नगर पालिक निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई ने शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर अलाव जलवाया है।

शहर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक, ट्रांसपोर्ट नगर चौक और कोरबा सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों में लकड़ी के अलाव की व्यवस्था की गई है। अलाव जलने से शहर के अनेक लोग इन स्थानों पर आग ताप रहे हैं।

हथेलियों को सेंकते नजर आ रहे लोग ।

हथेलियों को सेंकते नजर आ रहे लोग ।

हथेलियों को सेंकते नजर आ रहे लोग

शीतलहर जैसी स्थिति निर्मित होने और ठंड बढ़ने से बहुत से लोगों को घर से बाहर ऐसे ही अलाव की आवश्यकता महसूस हो रही थी। जरूरी काम से घर से बाहर निकलने वालों को अपने आसपास जलते हुए अलाव मिलने पर वे अपनी हथेलियों को सेंकते हुए नजर आने लगे हैं।

निगम के जोन में अलाव की व्यवस्था के निर्देश

निगम के जोन में अलाव की व्यवस्था के निर्देश

निगम के जोन में अलाव की व्यवस्था के निर्देश

कलेक्टर ने मौसम में हुए बदलाव को देखते हुए सभी को सतर्क रहने और स्वास्थ्य पर ध्यान देने की अपील भी की है। उन्होंने आवश्यकता अनुसार सभी महत्वपूर्ण स्थानों और आवाजाही वाले स्थलों सहित निगम के जोन में अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

सुबह मौसम खुलने के बाद ठंड ने दस्तक दे दी ।

सुबह मौसम खुलने के बाद ठंड ने दस्तक दे दी ।

लोगों को ठंड से काफी राहत मिलेगी

बुधवारी निवासी सुमित दास महंत ने बताया कि दो दिनों तक रुक रुक कर बारिश लगातार हो रही थी इसके बाद आज सुबह मौसम खुलने के बाद ठंड ने दस्तक दे दी है, जहां चौक चौराहों पर प्रशासन के द्वारा जलाया जा रहा है, जिससे लोगों को ठंड से काफी राहत मिलेगी।

बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के पास अलाव की व्यवस्था

बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के पास अलाव की व्यवस्था

बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के पास अलाव की व्यवस्था

जिला ऑटो संघ के अध्यक्ष गिरीश सिंह ने बताया कि रात के वक्त यात्री ऑटो में सफर करते हैं औद्योगिक क्षेत्र होने के चलते दीपका, दर्री, कटघोरा, बांकी मोंगरा, आसपास के यात्री सफर करते हैं। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में अलाव होने से उन्हें भी ठंड से काफी राहत मिलेगी।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : बिलासपुर में किसी भी अतिशेष शिक्षक की नियम विरूद्ध पदस्थापना नहीं

                                    केवल दो शिक्षकों के प्रकरण जिला-संभागीय स्तरीय समितियों की...

                                    KORBA : परसराम का बना पक्का मकान, अब बारिश में नहीं होना पड़ता परेशान

                                    पीएम आवास योजना ने कई मुसीबतों से दिया छुटकाराकोरबा...

                                    रायपुर : बिहान से अनिता की बदली किस्मत : हॉलर मिल, किराना एवं पत्तल-दोना व्यवसाय से बनी लखपति दीदी

                                    रायपुर: बिलासपुर संभाग के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले पेंड्रा विकासखंड के...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories