Friday, November 14, 2025

              CG: जांजगीर-चांपा में शिशु और मां की मौत… ऑपरेशन वाले जगह से बह रहा था खून, 2 घंटे में गई दोनों की जान

              जांजगीर चांपा: जिले के कापन गांव स्थित सीएससी अस्पताल में नवजात और मां की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला फूल बाई उम्र 21 वर्ष की मौत हुई है। मां से पहले नवजात शिशु ने दम तोड़ दिया था। महिला के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। नैला चौकी उप थाना क्षेत्र की घटना है।

              मिली जानकारी अनुसार, ग्राम कापन की रहे वाली महिला फूल बाई को शनिवार को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी अस्पताल में शाम 7 बजे भर्ती कराया गया था, जिसके बाद रात 11 बजे तक डॉक्टर्स ने नॉर्मल प्रसव का इंतजार किया।

              अस्पताल में महिला ने तोड़ा दम।

              अस्पताल में महिला ने तोड़ा दम।

              नवजात को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया

              नॉर्मल प्रसव नहीं होने पर रात 12 बजे ऑपरेशन कर नवजात शिशु को बाहर निकाला गया, जिसमें बच्चे की रोने की आवाज नहीं आने पर उपचार के लिए अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां डॉक्टर ने नवजात शिशु को मृत घोषित कर दिया।

              बच्चे की भी अस्पताल में मौत।

              बच्चे की भी अस्पताल में मौत।

              तेज खून बहने से महिला की भी मौत

              वहीं महिला फूल बाई को वार्ड में शिफ्ट कर रखा गया था। अचानक 1.25 बजे ऑपरेशन किए गए जगह से तेज खून निकलने पर इलाज किया जा रहा था, लेकिन खून रुका नहीं। आनन-फानन में उपचार के लिए रात 2 बजे जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर्स ने महिला को भी मृत घोषित कर दिया।

              पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया

              नैला चौकी प्रभारी संगम राम ने बताया कि प्रसव के दौरान महिला फूल बाई उम्र 21 साल और उसके नवजात शिशु की मौत हुई है। महिला के शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम कराया गया। शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।


                              Hot this week

                              रायपुर : बरमकेला क्षेत्र में 120 क्विंटल अवैध धान जब्त 

                              माधोपाली में दो व्यापारियों पर कार्रवाईरायपुर: सारंगढ़-बिलाईगढ़ कलेक्टर डॉ....

                              रायपुर : प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से ग्रामीण बन रहे ऊर्जादाता

                              अतिरिक्त बिजली से हो रही आमदनीरायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर-मुफ्त बिजली...

                              रायपुर : टमाटर की खेती से किसान बन रहे आत्मनिर्भर 

                              टमाटर की खेती से हो रहा लाभरायपुर: शासन की...

                              रायपुर : पशु-पक्षी जीवन का आधार, किसान पशुपालन कर बढ़ाएं अपनी कमाई – अरुण साव

                              उप मुख्यमंत्री ने पशु-पक्षी प्रदर्शनी मेला का किया अवलोकनपशु...

                              रायपुर : प्रदेश में 15 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को लेकर तैयारियां पूरी

                              मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को उपार्जन केन्द्रों में किसानों को...

                              Related Articles

                              Popular Categories