Thursday, September 18, 2025

ठंड से बचने जलाई आग, जिंदा जल गए दंपती… पत्नी की मौके पर मौत, पति ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तोड़ा दम

बलरामपुर: जिले के राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम ठरकी में बीती रात ठंड से बचने के लिए जलाई गई आग दंपती के लिए चिता बन गई। कंबल में आग लगने से पति-पत्नी गंभीर रूप से झुलस गए। पत्नी की मौके पर मौत हो गई, वहीं पति ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम ठरकी निवासी बैजनाथ कोडाकू (52) और उसकी पत्नी परबतिया कोड़ाकू (50) खाना खाकर घर में अपने कमरे में सो रहे थे। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए परबतिया ने पास रखे चूल्हे में आग जला दी थी। देर रात चूल्हे की आग से उनके कंबल में आग लग गई और दोनों गंभीर रूप से झुलस गए।

चूल्हे में जलाई गई आग से बिस्तर की चादर भी जली।

चूल्हे में जलाई गई आग से बिस्तर की चादर भी जली।

परिजन पहुंचे तब तक हो चुकी थी देर

सोमवार तड़के करीब 3 बजे बैजनाथ कोड़ाकू की बहू सीता कोड़ाकू लघुशंका के लिए बाहर निकली, तो उसने देखा के घर के अंदर आग लगी हुई है और कराहने की आवाज आ रही है। उसने शोर मचाकर घर के अन्य सदस्यों को जगाया। जब परिवारजन अंदर कमरे में पहुंचे, तो बैजनाथ कोड़ाकू और परबतिया को गंभीर रूप से झुलसा हुआ पाया। परिजनों ने आग पर किसी तरह से काबू पाया।

दोनों की हो गई मौत

परिजन गंभीर रूप से झुलसे पति-पत्नी को एंबुलेंस से लेकर सोमवार सुबह 8 बजे राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ डॉ रामप्रसाद तिर्की ने जांच के बाद परबतिया को मृत घोषित कर दिया। वहीं बैजनाथ को गंभीर हालत में तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया। दोपहर करीब 2.30 बजे इलाज के दौरान बैजनाथ की भी मौत हो गई। राजपुर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : आईटीआई में प्रवेश : 21 सितंबर रात्रि 11.59 बजे तक होगा पंजीयन

                                    सातवें और आठवें चरण की कांउसलिंग का शेड्यूल जारीपहले...

                                    रायपुर : स्कूल शिक्षा मंत्री करेंगे विभागीय कामकाज की समीक्षा

                                    18 सितंबर को मंत्रालय में होगी बैठकरायपुर: छत्तीसगढ़ शासन,...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories