रायपुर: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला अपने एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर बुधवार को रायगढ़ पहुंचेंगे। यहां वे मध्य भारत के सबसे बड़े सर्व सुविधायुक्त सामाजिक भवन का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी मौजूद रहेंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का यह पहला छत्तीसगढ़ दौरा है। उनका रायपुर में कोई कार्यक्रम नहीं है। वह 27 दिसंबर की दोपहर 1.40 बजे रायपुर आकर रायगढ़ जाएंगे। फिर वहां से रात 9.15 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। कार्यक्रम का आयोजन अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट रायगढ़ ने किया है।