बिलासपुर: जिले में छेरका बांधा वेलकम फैक्ट्री के पास शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार 2 युवकों में से एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।
कोटा थाना क्षेत्र के डायल 112 और 108 एंबुलेंस को सूचना मिली कि छेरका बांधा वेलकम फैक्ट्री के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने डिवाइडर टकरा गई है। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
सूचना मिलते ही डायल 112 और 108 एंबुलेंस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। घायल युवकों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा लाया गया, जहां डॉक्टर ने बड़कू (18) निवासी पीपरपारा को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।