Saturday, December 21, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: महापौर ने बी.टी. सड़क निर्माण का किया निरीक्षण, गुणवत्ता के साथ...

              कोरबा: महापौर ने बी.टी. सड़क निर्माण का किया निरीक्षण, गुणवत्ता के साथ कार्य कराने के दिये निर्देश…

              कोरबा (BCC NEWS 24): महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद का वार्ड क्र.-46 अयोध्यापुरी में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों के अन्तर्गत दर्री मुख्य मार्ग से सतनाम चौक अयोध्यापुरी में सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। वहां के निवासियों की सड़क व नाली की मांग को पूरा कराने के लिए महापौर श्री प्रसाद ने वार्ड वासियों से उनकी मांगों के अनुरूप कार्य कराने का आश्वासन दिया था। उसी के तहत सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है जिसके निरीक्षण पश्चात नगर पालिक निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्य गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए तथा समय सीमा के अन्तर्गत कार्य पूर्ण कराये जिसका लाभ वहां के लोगों को जल्द से जल्द प्राप्त हो सके।

              महापौर श्री प्रसाद ने वार्ड वासियों से चर्चा कर अन्य समस्या को जाना, तब वार्ड वासियों ने नाली की साफ-सफाई तथा कुछ स्थानों पर नाली के स्लैब टूट गये उनकी जानकारी में लायी गई जिसके लिये निगम के अधिकारियों को निर्देशित कर उसे सड़क के साथ पहले नालियों की साफ-सफाई कर उसे ठीक कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान राजेन्द्र तिवारी, सर्वजीत सिंह, डॉ. एल.पी. साहू, भुवनेश्वर दुबे, सुरेन्द्र यादव, बी.एन. सिंह, मनोज अग्रवाल, जयकुमार कुर्रे, राजा कुशवाहा, नवीन वर्मा, नरेश कुमार, सुदर्शन, छत्रपाल आदि की संख्या में लोग उपस्थित थे। 




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular