Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: रेत की तस्करी कर रहा ट्रैक्टर पलटा... इंजन के नीचे दबकर...

कोरबा: रेत की तस्करी कर रहा ट्रैक्टर पलटा… इंजन के नीचे दबकर ड्राइवर की मौत, करमंदी नाले के पास हो रहा था अवैध खनन

कोरबा: जिले में अवैध रूप से रेत की तस्करी कर रहे ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके नीचे ड्राइवर आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन थाना अंतर्गत करमंदी नाले के पास रेत की अवैध तस्करी की जा रही थी। बुधवार सुबह ट्रैक्टर में रेत लोड कर ड्राइवर निकल ही रहा था, जहां जल्दबाजी के कारण तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और पलट गया। इंजन के नीचे दब जाने से ड्राइवर की मौत हो गई। जब राहगीरों की नजर उस पर पड़ी, तब उन्होंने इसकी सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी।

तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके नीचे ड्राइवर आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके नीचे ड्राइवर आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को ट्रैक्टर के नीचे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत ट्रैक्टर ड्राइवर की पहचान राजेश कर्ष (26) के रूप में हुई है, जो करमंदी का रहने वाला है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। सिविल लाइन थाना प्रभारी किरण गुप्ता ने कहा कि ट्रैक्टर मालिक का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular