Thursday, September 18, 2025

CG NEWS: शराब खरीदने के लिए लाइन तोड़ने पर युवक की हत्या… दुकान के बाहर रखी ईंट से किया ताबड़तोड़ वार, आरोपी गिरफ्तार

RAIPUR: रायपुर के शराब दुकान में शराब खरीदने के विवाद में एक युवक की ईंट से हमला कर हत्या कर दी गई। युवक भट्टी के सामने लाइन लगाकर शराब खरीद रहा था, तभी दूसरा युवक आया और लाइन तोड़कर पहले शराब खरीदने की बात पर विवाद हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना गंज थाना क्षेत्र की है।

गंज थाना प्रभारी आशीष यादव ने बताया कि 30 दिसंबर की शाम गंजपारा स्थित देशी शराब दुकान में कलिंग नगर गुढ़ियारी निवासी सुशील भोजवानी और अविनाश बघेल शराब खरीदने पहुंचे थे। इसी दौरान शराब दुकान के सामने दोनों के बीच बहस के बाद मारपीट शुरू हो गई।

ईंट उठाकर सिर पर दे मारा

इसी बीच अविनाश बघेल ने ईंट उठाकर सुशील के सिर और छाती पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। जिससे वह बुरी तरह जख्मी होकर जमीन पर गिर गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस में आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

गंज पुलिस को वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। जिसके बाद गंज थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। सीसीटीवी के आधार पर कई ठिकानों पर छापेमारी कर शुक्रवार को आरोपी अविनाश बघेल को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर में 2056 मरीजों का उपचार

                                    चिकित्सकों ने दी अमूल्य सेवाएं: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन...

                                    रायपुर : छीरपानी जलाशय के कार्यों के लिए 8.10 करोड़ रूपए स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा कबीरधाम जिले...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories