Thursday, November 13, 2025

              CG NEWS: कब्र खोदकर निकाली गई युवक की लाश… 2 महीने पहले लावारिस समझकर दफनाया, ससुराल के पास नदी में मिला था शव

              SURAJPUR: सूरजपुर में जिला प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में कब्र खोदकर लाश निकाली गई। बताया जा रहा है कि शव को लावरिस समझकर पुलिस ने दफनाया था, लेकिन सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद परिजनों ने इसकी पहचान की। इसके बाद परिजनों को शव को सौंपा गया। पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

              मिली जानकारी के मुताबिक बीते 11 नवंबर को जुरगांव के गोबरी नदी में युवक की लाश मिली थी, जिसके बाद गांव वालों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मर्च्यूरी में रखवा दिया था, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। इसके बाद नगर पालिका के सहयोग से शव को दफना दिया गया था।

              पुलिस ने नगर पालिका के सहयोग से शव को दफनाया था।

              पुलिस ने नगर पालिका के सहयोग से शव को दफनाया था।

              मृतक के भाई ने की पहचान

              मृतक के भाई ने बताया कि शव की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। इसी बीच उन्होंने देखकर अपने भाई की लाश की पहचान नेवरा निवासी सोमनाथ राजवाड़े उम्र 36 वर्ष के रूप में की। साथ ही पुलिस को जानकारी दी।

              परिजनों को सौंपा गया शव

              परिजनों ने पुलिस और एसडीएम से आवेदन किया कि वह अपने भाई का रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार करना चाहते हैं, जिसके बाद तहसीलदार प्रियंका रानी गुप्ता की मौजूदगी में लाश निकाली गई और परिजनों को सौंपा गया।

              तहसीलदार प्रियंका रानी गुप्ता की मौजूदगी में लाश निकाली गई।

              तहसीलदार प्रियंका रानी गुप्ता की मौजूदगी में लाश निकाली गई।

              नदी क्यों गया था युवक ?

              मृतक के भाई ने कहा कि सोमनाथ राजवाड़े शादी होने के बाद से ससुराल जुरगांव में रहता था। जहां लाश मिली वहीं पास में ससुराल है, लेकिन किसी ने पहचान नहीं की। युवक क्या करने नदी गया था और कैसे उसकी जान गई यह जांच का विषय है।


                              Hot this week

                              रायपुर : साढ़े छह लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त

                              रायपुर: कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार मुंगेली जिले...

                              रायपुर : सफलता के लिए निरंतरता चाहिए : कोई भी पथ आसान नहीं होता, आसान बनाना पड़ता है

                              ‘प्रेरणा पथ’ कार्यक्रम में युवाओं को दिया गया मार्गदर्शनरायपुर:...

                              Related Articles

                              Popular Categories