Tuesday, September 16, 2025

कोरबा: BALCO के श्रमिक हक मांग रहे तो मिल रही लाठियां – सांसद ज्योत्सना महंत

  • हसदेव को बचाने कांग्रेस एक जुट
  • कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत का दो दिवसीय प्रवास

कोरबा (BCC NEWS 24): बालको प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों के एकतरफा निलंबन के खिलाफ कर्मचारियों के शांतिपूर्ण आंदोलन को लाठी चार्ज करके बलपूर्वक कुचले जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही प्रशासन बर्बरता पर उतर आई है। अभिव्यक्ति की आजादी और लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलना भारतीय जनता पार्टी की परंपरा बन चुकी है। किसी भी तरह की जायज मांग, सलाह, सुझाव या चर्चा की कोई गुंजाइश भाजपा शासन काल में नहीं रह गई है।

सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि बालको प्रशासन कर्मचारियों की वेतन विसंगति और नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों को वापस लेने की मांग को अविलंब पूरा करें। शांतिपूर्ण तरीके से टूल डाउन करके प्रदर्शन कर रहे बालको कर्मचारियों पर लाठीचार्ज की घटना निंदनीय है। भाजपा की सरकार पूंजीपतियों के दबाव में कर्मचारियों पर लाठीचार्ज करवा रही है। कर्मचारियों की जायज मांग को कुचल रही है। भाजपा की सरकार बनते ही उद्योगों में मजदूरों के साथ अमानवीय व्यवहार शुरू हो गया है, सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा है कि हसदेव के जंगलों को बचाने के लिए कांग्रेस एकजुट है। हसदेव अरण्य के जंगल में कोयला खनन के लिए काटे जा रहे पेड़ों के विरोध में ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे हैं। सांसद ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार परसा ईस्ट केते बासेन कोयला खदान को एक निजी कंपनी को आबंटित की है। कंपनी कोयला खनन के लिए बड़े पैमाने पर पेड़ों को काट रही है। ये सभी पेड़ कई वर्षों पुराने हैं। पेड़ों की कटाई से क्षेत्र के लोगों पर गंभीर असर पड़ेगा, साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान होगा। हाथियों के प्रजनन के लिए सुरक्षित क्षेत्र को नुकसान पहुंचेगा व हसदेव बांगो बांध सहित नदी को भी भारी क्षति पहुंचेगी। सांसद ज्योत्सना महंत संसदीय क्षेत्र के दो दिनों तक दौरे में रहेंगी !



                                    Hot this week

                                    रायपुर : रामसर साईट के लिए छह वेटलैंड का चयन प्राथमिकता से करें – वनमंत्री कश्यप

                                    वेटलैंड संरक्षण को लेकर लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णयवनमंत्री...

                                    रायपुर : समाज के भविष्य और वर्तमान के पथप्रदर्शक शिक्षक व पत्रकार – मंत्री टंकराम वर्मा

                                    बलौदाबाज़ार में शिक्षक- पत्रकार का हुआ सम्मानरायपुर: बलौदाबाज़ार नगर...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories