कोरबा: जिले में युवा कांग्रेस जिला महासचिव मधुसूदन दास के नेतृत्व में रविवार को हसदेव अरण्य क्षेत्र में हो रहे पेड़ों की कटाई के विरोध में प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं ने पेड़ को डिब्बे में रखा और ऑक्सीजन मास्क लगाकर राज्य और केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस से जमकर झूमाझटकी भी हुई।
मधुसूदन दास ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार अपने प्रिय मित्र अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ के ऑक्सीजन क्षेत्र को खत्म करने की कोशिश जंगलों को काटकर किया जा रहा है। हमारी कांग्रेस सरकार ने पेड़ों की कटाई पर रोक लगा दिया था। लेकिन बीजेपी सरकार बनते ही लाखों की संख्या में पेड़ काटे जा रहे हैं।
बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि पेड़ों की इस कटाई से एक बहुत बड़ा क्षेत्र खत्म हो जाएगा। जिसका प्रभाव आसपास के जंगली जानवरों और आमजनों को भोगना पड़ेगा। अनेको संगठन और ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे हैं। लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। आख़िर कब इस सरकार की आंख खुलेगी।