Monday, September 15, 2025

कोरबा: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या… जांजगीर-चांपा में निजी कंपनी में करता था काम, घर का इकलौता कमाने वाला था

KORBA: कोरबा में एक युवक नरेश कर्ष (26 साल) ने घर पर म्यार में फांसी लगाकर जान दे दी। आत्महत्या की खबर के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और इसकी सूचना उरगा थाना पुलिस को दी गई। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ये पूरा मामला उरगा थाना क्षेत्र के खैरभाठा गांव का है। बताया जा रहा है कि युवक नरेश कर्ष घर का इकलौता कमाने वाला था। नरेश के परिवार में उसकी मां, एक छोटा भाई और तीन बहनें हैं। नरेश अपने भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। वह अपने परिवार का एक इकलौता सहारा था। युवक की सुसाइड करने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।

मृतक नरेश कर्ष

मृतक नरेश कर्ष

जांजगीर-चांपा में निजी कंपनी में काम करता था मृतक

जानकारी के मुताबिक नरेश जांजगीर-चांपा जिले में अपनी मौसी के घर रहकर निजी कम्पनी में काम करता था। वह दो दिन पहले ही कोरबा आया था। मृतक के भाई रोशन ने बताया कि जब से मौसी के घर से आया था तब से वो गुमसुम और चुपचाप था। पूछने पर कोई जवाब भी नहीं देता था।

नरेश घर पर अकेला था

भाई ने बताया कि मंगलवार की दोपहर नरेश घर पर अकेले था। बहन नहाने गांव के पास तालाब गयी हुई थी। मां काम से बाहर गई थी और वो भी किसी काम से तिलकेजा गांव गया हुआ था। जब वो वापस लौटा तो नरेश म्यार पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। इसकी सूचना उसने तुरंत परिजनों को देते हुए उरगा थाना पुलिस को दी।​​​​​​​

मंगलवार की दोपहर नरेश घर पर अकेले था।

मंगलवार की दोपहर नरेश घर पर अकेले था।

जांच में जुटी पुलिस

उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। युवक की मौत कब, कैसे और किन परिस्थिति में हुई है इसकी जांच की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा प्रदेश स्तर पर सघन छापामार कार्यवाही

                                    एक सप्ताह में 77 औषधि प्रतिष्ठानों का निरीक्षणरायपुर: राज्य...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories