Sunday, December 22, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG Raid News: होलसेल कॉस्मेटिक्स कारोबारी के ठिकानों पर IT विभाग ने...

              CG Raid News: होलसेल कॉस्मेटिक्स कारोबारी के ठिकानों पर IT विभाग ने मारा छापा… 3 गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे थे अफसर, रायपुर में संतोष ज्वेलर्स और राहुल ट्रेडर्स में खंगाले गए दस्तावेज

              RAIPUR: रायपुर में होलसेल कॉस्मेटिक्स और आर्टिफिशियल ज्वेलरी कारोबारी के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा। जानकारी के मुताबिक बुधवार रात बंजारी रोड पर स्थित KT कॉम्प्लेक्स में संतोष ज्वेलरी और राहुल ट्रेडर्स पर IT के अफसरों ने दबिश दी। कार्रवाई गुरुवार तड़के सुबह तक चली।

              मिली जानकारी के मुताबिक 3 गाड़ियों में सवार होकर आईटी के अफसर पहुंचे थे। जहां कारोबारी की टैक्स रसीद और दुकान में लेन देन की जांच की गई।

              बंजारी रोड़ स्थित KT कॉम्प्लेक्स के संतोष ज्वेलरी और राहुल ट्रेडर्स पर पड़ा छापा।

              बंजारी रोड़ स्थित KT कॉम्प्लेक्स के संतोष ज्वेलरी और राहुल ट्रेडर्स पर पड़ा छापा।

              कच्चे में लेन-देन

              बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने यह कार्रवाई बड़े टैक्स चोरी के फर्जीवाड़े के मामले में की है। संतोष ज्वेलर्स और राहुल ट्रेडर्स में ज्यादा तर काम कच्चे बिल पर होते थे। बुधवार की रात से गुरुवार सुबह तक आईटी की टीम ने लेन देन से संबंधित दस्तावेजों की जांच की है। और कई अहम दस्तावेज जब्त कर ले गई है।

              3 गाड़ियों में पहुंचे थे आयकर विभाग के अधिकारी।

              3 गाड़ियों में पहुंचे थे आयकर विभाग के अधिकारी।

              कच्चे में हिसाब रखने वाले दस्तावेज का जांच की गई।

              कच्चे में हिसाब रखने वाले दस्तावेज का जांच की गई।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular