Tuesday, January 14, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG News: दिल्ली में सम्मानित होंगे छत्तीसगढ़ के 39 पुलिसकर्मी... 11 को...

              CG News: दिल्ली में सम्मानित होंगे छत्तीसगढ़ के 39 पुलिसकर्मी… 11 को मरणोपरांत गैलेंट्री अवॉर्ड, IPS अमित कुमार और केएल ध्रुव को विशिष्ट सेवा पदक

              रायपुर: केंद्र सरकार ने दिल्ली की गणतंत्र दिवस परेड में दिए जाने वाले पुलिस पदकों की घोषणा की है। इनमें छत्तीसगढ़ के 39 पुलिसकर्मियों का नाम शामिल हैं। गैलेंट्री अवार्ड (GM) के लिए 26 पुलिसकर्मियों का चयन किया गया है। इनमें से 11 को मरणोपरांत दिया जाएगा।

              वहीं, विशिष्ट सेवा पदक (PSM) के लिए दो और सराहनीय सेवा पदक (MSM) के लिए 11 पुलिसकर्मियों का चयन हुआ है। लिस्ट में विशिष्ट सेवा पदक के लिए छत्तीसगढ़ से ADG इंटेलिजेंस अमित कुमार, और DIG केएल ध्रुव का नाम है।

              गणतंत्र दिवस परेड में दिए जाने वाले पुलिस पदकों का केंद्र सरकार ने ऐलान किया है।

              गणतंत्र दिवस परेड में दिए जाने वाले पुलिस पदकों का केंद्र सरकार ने ऐलान किया है।

              डीआईजी ध्रुव को इससे पहले 2014 और 2017 में गैलेंट्री अवार्ड भी दिया जा चुका है। साथ ही 2021 में उन्हें सराहनीय सेवा का मेडल भी मिल चुका है।

              सराहनीय सेवा पदक के लिए 11 पुलिसकर्मियों का भी चयन किया गया है।

              सराहनीय सेवा पदक के लिए 11 पुलिसकर्मियों का भी चयन किया गया है।

              सराहनीय सेवा के लिए इन्हें मिलेगा सम्मान

              सराहनीय सेवा पदक के लिए 11 पुलिसकर्मी कमांडेंट दुखू राम अचला, ASP नेहा पांडे, DSP येशेश्वरी येरेवार, सहायक कमांडेंट टीकाराम कुर्रे, सहायक प्लाटून कमांडर महेश शुक्ला, कंपनी कमांडर जेम्स लाकड़ा, SI (एम) ओम प्रकाश साहू, प्रधान आरक्षक उदय सिंह सिदार, सब इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार पाठक, सहायक उपनिरीक्षक मनोज कुमार साहू और हेड कांस्टेबल देवीशरण सिंह का चयन किया गया है।

              गैलेंट्री अवार्ड (GM) के लिए राज्य के 26 पुलिसकर्मियों का चयन किया गया है।

              गैलेंट्री अवार्ड (GM) के लिए राज्य के 26 पुलिसकर्मियों का चयन किया गया है।

              गैलेंट्री अवार्ड के लिए 26 पुलिसकर्मियों का चयन

              गैलेंट्री अवार्ड (GM) के लिए राज्य के 26 पुलिसकर्मियों का चयन किया गया है। इनमें SI हेमन्त पटेल, निरीक्षक मालिक राम, एएसआई सुक्खू राम नाग, हेड कांस्टेबल संतोष चंदन, एसआई साकेत कुमार बंजारे, पुलिस कमांडर भुवन सिंह बोरा, एसआई संजय पाल, एसआई धर्म सिंह तुलावी, एसआई वीरेंद्र कंवर, एसआई पतिराम पोडियामी, पुलिस कमांडर दिलीप कुमार वासनिक शामिल हैं।

              इसके अलावा हेड कांस्टेबल स्वर्गीय रमेश जुर्री, कॉन्स्टेबल स्वर्गीय रमेश कोरसा, कॉन्स्टेबल स्वर्गीय सुभाष नायक, कॉन्स्टेबल स्वर्गीय रामदास कोर्राम, कॉन्स्टेबल स्वर्गीय जगतराम कंवर, कॉन्स्टेबल स्वर्गीय सुख सिंह, कॉन्स्टेबल स्वर्गीय रमाशंकर सिंह, कॉन्स्टेबल स्वर्गीय शंकर नाग, सहा. कॉन्स्टेबल स्वर्गीय किशोर एंड्रिक, सहा. कॉन्स्टेबल स्वर्गीय संकूराम सोढ़ी, सहा. कॉन्स्टेबल स्वर्गीय बोसाराम कार्तमी, एसआई धर्म सिंह तुलावी, हेड कांस्टेबल शिव कुमार रामटेके, कॉन्स्टेबल छनु राम पोयाम और कॉन्स्टेबल गौतम कोरसा शामिल है।




                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular