Thursday, November 13, 2025

              Train Cancel News: छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 15 पैसेंजर ट्रेनें कैंसिल… बिलासपुर में फूट ओवरब्रिज पर होगा गर्डर लॉन्च; झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल भी रद्द

              बिलासपुर: छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 15 ट्रेनें 27 जनवरी को नहीं चलेंगी। इनमें ज्यादातर लोकल ट्रेनें शामिल हैं। ट्रेनें कैंसिल होने से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को ज्यादा परेशानी होगी।

              दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर यार्ड में फूट ओवर ब्रिज पर गर्डर लॉन्चिंग का काम होगा। इसके चलते रेलवे ने गाड़ियों को कैंसिल करने का फैसला किया है।

              रद्द होने वाली गाड़ियां

              • 27 जनवरी को बिलासपुर एवं शहडोल से चलने वाली गाड़ी संख्या 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
              • 27 जनवरी को बिलासपुर एवं रायगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 08735/08738 बिलासपुर-रायगढ़- बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
              • 27 जनवरी को रायगढ़ एवं बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 08737 / 08736 रायगढ़-बिलासपुर – बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
              • 27 जनवरी को बिलासपुर से चलने वाली 08727 बिलासपुर – रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
              • 27 जनवरी को बिलासपुर एवं कोरबा से चलने वाली 08732/08731 बिलासपुर – कोरबा – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
              • 27 जनवरी को बिलासपुर एवं गेवरा रोड से चलने वाली 08734/08733 बिलासपुर – गेवरा रोड – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
              • 27 जनवरी को बिलासपुर एवं रायपुर से चलने वाली 08719 /08728 बिलासपुर – रायपुर – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
              • 27 जनवरी को कोरबा से चलने वाली 08279 कोरबा – रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

              रैक के अभाव में आज भी गाड़ी कैंसिल

              इधर रेलवे ने 26 जनवरी को रायपुर से चलने वाली 08280 रायपुर – कोरबा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही 26 जनवरी को झारसुगुड़ा से छूटने वाली गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल रद्द रहेगी। रेलवे प्रशासन ने बताया है कि लिंक रैक के अभाव में ट्रेन को कैंसिल किया गया है।


                              Hot this week

                              रायपुर : कोरिया में 15 नवम्बर को मनाया जाएगा जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस

                              पर्यटन मंत्री श्री राजेश अग्रवाल होंगे मुख्य अतिथि जनजातीय संस्कृति...

                              रायपुर : ‘दीदी के गोठ’ रेडियो कार्यक्रम के चतुर्थ कड़ी का हुआ प्रसारण

                              ग्रामीण अंचलों की महिलाओं के प्रेरणादायक संवाद को सुना...

                              रायपुर : सौर ऊर्जा जगमगाए श्रवण और सरफराज के सपनों के घर

                              रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ने सौर ऊर्जा...

                              Related Articles

                              Popular Categories