Thursday, October 23, 2025

KORBA : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना : जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम 31 जनवरी बुधवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित…

  • 18 प्रकार के शिल्पकार, कारीगर व प्रतिनिधि लेंगे कार्यक्रम में भाग

कोरबा (BCC NEWS 24): प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 31 जनवरी बुधवार को दोपहर 12.30 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष कोरबा में किया गया है। कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन व आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के निर्देश पर अपर आयुक्त व नोडल अधिकारी श्री खजांची कुम्हार ने सिटी मिशन प्रबंधन इकाई नगर पालिक निगम कोरबा के समस्त सामुदायिक संगठकों को निर्देश दिये हैं कि वे शिल्पकारों, कारीगरों व संघों कें पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों के साथ नियत तिथि व समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होवे।

एम.एस.एम.ई.रायपुर द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 31 जनवरी बुधवार को जिला पंचायत सभाकक्ष कोरबा में दोपहर 12.30 बजे किया गया है। उक्त कार्यशाला में योजना के अंतर्गत 18 प्रकार के पारंपरिक शिल्पों के शिल्पकारों, कारीगरों एवं उनसे जुड़े संघों के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के विभिन्न पहलुओं व प्रावधानों की विस्तृत व सुक्ष्म जानकारी प्रदान की जाएगी, योजना के अंतर्गत विभिन्न पारंपरिक कार्य यथा कार पेंटर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, हथोडा व टूलकिट निर्माता, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, डलिया चटाई व झाडू बनाने वाले, पारंपरिक गुडिया व खिलौने बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, मछली का जाल बनाने वाले आदि शिल्पकार कारीगर शामिल किये गये हैं। सिटी प्रबंधन मिशन इकाई कोरबा के समस्त समस्त सामुदायिक संगठकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने संबंधित क्षेत्रों के इन शिल्पकारों कारीगरों तथा उनसे जुडे़ संघों के पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों के साथ निर्धारित स्थान पर नियत तिथि एवं समय के पूर्व अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : राज्योत्सव के मंच से उभरेगा डिजिटल और विकसित छत्तीसगढ़

                                    संस्कृति मंत्री श्री राजेश अग्रवाल ने लिया तैयारियों का...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories