Saturday, March 15, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: पीएम विश्वकर्मा योजनान्तर्गत जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन...

कोरबा: पीएम विश्वकर्मा योजनान्तर्गत जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन…

  • योजना के संबंध में जानकारी देते हुए लाभ लेने हेतु किया गया आग्रह

कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर श्री दिनेश नाग की अध्यक्षता में पीएम विश्वकर्मा योजनान्तर्गत जिला स्तरीय एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम जिला पंचायत सभाकक्ष में संपन्न हुआ। इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र श्री टी.आर. कश्यप, सहायक श्रमायुक्त श्री राजेश आदिले, उपायुक्त नगर पालिक निगम श्री पवन कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं 250 से अधिक प्रतिभागी उपस्थित थे।
जागरूकता कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री नाग ने उपस्थित प्रतिभागियों को योजना के संबंध में अवगत कराते हुए अधिकाधिक संख्या में योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) भारत सरकार, रायपुर से उपस्थित श्री अरविंद तिवारी, सहायक निदेशक एवं श्री दामोदर बेहरा, सहायक निदेशक द्वारा प्रतिभागियों को योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए पावर पॉइंट के माध्यम से प्रस्तुति दी गई एवं सीएससी प्रबंधक, श्री अविनाश देवांगन द्वारा आवेदन पंजीयन के बारे में अवगत कराया गया। उपस्थित विभागीय अधिकारियों द्वारा योजना के संबंध में बताते हुए प्रतिभागियों के शंकाओं का समाधान किया गया।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular