Friday, January 10, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh : युवक पर जानलेवा हमला, दो लडकों ने चाकू से 12 से...

                  Chhattisgarh : युवक पर जानलेवा हमला, दो लडकों ने चाकू से 12 से अधिक बार किया वार, पुराना विवाद बनी वजह

                  RAIPUR: रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में दो युवकों ने पुराने विवाद का बदला लेने की नियत से एक युवक पर 12 से अधिक बार चाकू से हमला कर दिया। जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

                  पीड़ित की मां रेणु नेताम ने रविवार को थाने में FIR दर्ज कराई थी कि, शाम सवा 6 बजे के आसपास बेटे जय नेताम को प्रत्यूष बल्थरे ने फोन कर कैनाल रोड यात्री प्रतीक्षालय के पास बात करने बुलाया था। वहां जय पहुंचा और रोशन मरकाम पहले से मौजूद था।

                  चाकू की फाइल फोटो।

                  चाकू की फाइल फोटो।

                  पुराने मामले में चाकू से हमला

                  जय नेताम के वहां पहुंचते ही आरोपी उससे उलझ गए। पुरानी बातों को लेकर बहस करने लगे। विवाद बढ़ा तो गाली-गौलाज कर मारपीट करने लगे। इसी बीच रोशन और प्रत्यूष ने मिलकर उस पर चाकू से वार कर दिया। जिससे उसके हाथ, पैर, पेट और शरीर के कई अन्य जगहों पर चोट आई है।

                  इस मामलें मे आगे की कार्यवाई की जा रही है।

                  इस मामलें मे आगे की कार्यवाई की जा रही है।

                  पकड़े गए आरोपी

                  इस घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। वहीं आरोपी रोशन और प्रत्यूष गिरफ्तार कर आगे की जांच कर रही है।




                            Muritram Kashyap
                            Muritram Kashyap
                            (Bureau Chief, Korba)
                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular