बलरामपुर: जिले में सोमवार सुबह नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रही 6 वर्षीय बच्चे को कुचल दिया। जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने चक्काजाम कर दिया। लोगों ने स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की। घटना राजपुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम खोड़रो निवासी सुधीर उरांव का पुत्र आदित्य उर्सुलाइन स्कूल झींगो में यूकेजी में पढ़ रहा था। स्कूल बस में बैठाने के लिए उसके दादा चंद्रबली एक्का सुबह 7.30 बजे अलखडीहा चौक पहुंचे। स्कूल बस के पहुंचने पर आदित्य एक्का स्कूल बस में चढ़ने के लिए तैयार नहीं हुआ। वापस घर जाने के लिए दौड़कर एनएच-343 को क्रॉस करने लगा।
घटना के बाद परिजनों ने नेशनल हाइवे पर किया जाम।
ट्रक के नीचे कुचला गया सिर
इसी दौरान रामानुजगंज से रांजपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 1349 ने उसे चपेट में ले लिया। ट्रक की टक्कर से सड़क पर गिरे आदित्य एक्का का सिर ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। आदित्य अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था।
आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम
घटना के बाद काफी देर तक न तो एंबुलेंस मौके पर पहुंची और न ही राजपुर पुलिस टीम ही आई। तेज रफ्तार वाहनों के कारण हो रहे हादसे से आक्रोशित लोगों ने शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। पुलिस टीम के पहुंचने, एसडीएम की समझाइश और चार बैरिकेट मौके पर लगाने के बाद लोग शांत हुए। करीब दो घंटे बाद चक्काजाम खत्म किया।
ट्रक चालक फरार, तलाश जारी
चक्काजाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई थी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद ट्रक का चालक गाड़ी को घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर खड़ा कर भाग निकला। राजपुर पुलिस उसकी तलाश कर रही है। लोगों ने बताया कि वाहनों की रफ्तार तेज होने के कारण इलाके में आए दिन हादसे हो रहे हैं।
(Bureau Chief, Korba)