- मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के संबंध में दी जानकारी
कोरबा (BCC NEWS 24): आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार जिले में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वसंत ने बताया कि कोरबा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत 04 जिलों के 08 विधानसभा आते हैं। जिनमें मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के दो विधानसभा, भरतपुर व मनेन्द्रगढ़, कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर, कोरबा जिले के रामपुर, कोरबा, कटघोरा, पाली-तानाखार विधानसभा एवं गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले का मरवाही विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।
जिले में 09 लाख 31 हजार 548 मतदाता
कलेक्टर ने उपस्थित सभी राजनीतिक दलों को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता कार्यक्रम अंतर्गत 08 फरवरी 2024 की स्थिति में कोरबा जिले के ही चारों विधानसभा अंतर्गत कुल 1080 मतदान केंद्र एवं मतदाताओं की कुल संख्या 9 लाख 31 हजार 328 है। जिसके अंतर्गत 04 लाख 63 हजार 741 पुरुष मतदाता एवं 04 लाख 67 हजार 548 महिला मतदाता हैं। जिले में थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 39 है। इसी प्रकार जिले में वरिष्ठ मतदाताओं की संख्या 10546, 18-19 वर्ष के नए मतदाता 24,967 व दिव्यांग मतदाता 6,342 और सेवा मतदाताओं की संख्या 542 है।
लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत 01 जनवरी 2024 की स्थिति से आज दिनांक तक 9743 नए मतदाता जुड़े हैं। इनमें 3,210 पुरूष मतदाता एवं 6,532 महिला मतदाता हैं। साथ ही 18-19 वर्ष के 4,903 नए मतदाता जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि प्रकाशित मतदाता सूची का अवलोकन जिले के सभी मतदान केंद्रों के नियुक्त बीएलओ, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालयों एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में अवलोकन किया जा सकता है। राजनैतिक दलों को मतदाता सूची की प्रतियां उपलब्ध कराने उप-जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर ने राजनैतिक दल के पदाधिकारियों को वर्तमान लोकसभा निर्वाचन 2024 की प्रारंभिक तैयारी के संबंध में बताया कि 05 फरवरी से 14 फरवरी 2024 तक ईवीएम मशीनों का एफएलसी कार्य जारी है। मतदाता जागरूकता एवं प्रशिक्षण हेतु 32-32 नग बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट मशीनों का एफएलसी कर पृथक किया गया है, जिसकी सूची राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराया गया है। साथ ही बैठक में राजनीतिक दलों को मतदान केंद्र स्तर पर बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति कर सूची उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर उप-जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सीमा पात्रे सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
(Bureau Chief, Korba)