Monday, November 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG Accident News : पुल पर बॉक्साइट लोडेड ट्रक से टकराई तेज...

CG Accident News : पुल पर बॉक्साइट लोडेड ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, नीचे गड्ढे में पलटी, एक की मौत, शादी समारोह से अंबिकापुर लौट रहे थे, चार अन्य घायल; दो रेफर

बलरामपुर/सरगुजा: अंबिकापुर-गढ़वा मुख्यमार्ग नेशनल हाईवे 343 पर बुधवार सुबह 5 बजे हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। अमझर नाले के पुल पर तेज रफ्तार कार बॉक्साइट लोडेड ट्रक से टकराकर सड़क से नीचे गड्ढे में पलट गई।

सभी कार सवार कार में दब गए। मौके पर पहुंची पस्ता थाना पुलिस ने सभी को बाहर निकाला। कार सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए। घायलों में 2 को रेफर कर दिया गया है। घटना बलरामपुर जिले के पस्ता थानाक्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर के युवक शादी समारोह में शामिल होने के लिए कार से औरंगाबाद (बिहार) गए थे। बीती रात वे सैंट्रो कार (क्रमांक CG15 B 9069) पर सवार होकर वापस अंबिकापुर लौट रहे थे। नेशनल हाईवे में सेमरसोत जंगल पार करने के बाद पाढ़ी के पास अमझर नाले के पास सुबह करीब 5 बजे तेज रफ्तार में कार सामरी से बॉक्साइट लोड कर मेराल जा रही ट्रक क्रमांक CG15 DW 8773 से सीधे जा भिड़ी और अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई।

अंबिकापुर-गढ़वा मुख्यमार्ग नेशनल हाईवे 343 पर बुधवार सुबह 5 बजे हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

अंबिकापुर-गढ़वा मुख्यमार्ग नेशनल हाईवे 343 पर बुधवार सुबह 5 बजे हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

कार में दब गए थे युवक, एक की मौत

कार के अनियंत्रित होकर पलट जाने से सभी युवक इसमें फंसकर दब गए थे। सूचना पर पस्ता थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी सवारों को बाहर निकाला। हादसे में अंबिकापुर सोनपुर निवासी अभिषेक जायसवाल (23) की मौके पर मौत हो गई।

वहीं चार अन्य घायलों को उपचार के लिए बलरामपुर जिला अस्पताल भेजा गया। अभिषेक जायसवाल के परिजन सूचना पर मौके पर पहुंच गए। वे उसे लेकर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे।

हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार।

हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार।

घायलों में 2 रेफर, सभी को आई चोट

हादसे में घायल आशीष सिंह, दीपक गुप्ता, ओम प्रकाश विश्वकर्मा और राजीव विश्वकर्मा को सिर और शरीर के अंदरूनी हिस्सों में चोटें आई हैं। बलरामपुर जिला अस्पताल से दो घायलों को अंबिकापुर मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। आशंका है कि कार चालक को झपकी आने की वजह से हादसा हुआ। पस्ता थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद ट्रक का चालक मौके पर वाहन खड़ा कर फरार हो गया।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular