Tuesday, October 21, 2025

Chhattisgarh : साइकिल से कोचिंग जा रही छात्रा को हाइवा ने कुचला, मौत के बाद भाग रहे ड्राइवर को लोगों ने पीटा; तोड़फोड़ भी की

दुर्ग: जिले में शनिवार शाम रेत से भरे हाईवा ने साइकिल से कोचिंग जा रही छात्रा को कुचल दिया। ट्रक का पहिया सिर में चढ़ने से उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद भाग रहे ड्राइवर को लोगों ने पकड़ लिया और गुस्साई भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी साथ ही हाइवा में भी तोड़फोड़ की।

हादसा पद्मनाभपुर थाना इलाके में हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का काफिला भी वहां से गुजरा, लेकिन भीड़ देखकर वो नहीं रुके। वहीं हादसे के बाद जमकर हंगामा हुआ जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने माहौल को शांत कराया। इसके अलावा सड़क पर बहे खून को पानी से धुलवा दिया गया।

दुर्घटना के बाद रोते बिलखते परिजन।

दुर्घटना के बाद रोते बिलखते परिजन।

रेत से भरे हाईवा ने बच्ची को रौंदा

जानकारी के मुताबिक, बोरसी चौक में शाम 4 बजे रेत से भरा हाईवा जिसका नंबर CG-07, CA 8604 धनोरा से हनौदा की तरफ जा रहा था। वहीं मुक्तिधाम रोड के पास श्याम नगर की रहने वाली हिमांशी अपनी साइकिल से कोचिंग जाने के लिए निकली थी। इसी दौरान हाईवा ने साइकिल सवार छात्रा को अपनी चपेट में ले लिया।

हाइवा में लोगों ने की तोड़फोड़।

हाइवा में लोगों ने की तोड़फोड़।

हाइवा चालक की पिटाई

टक्कर के बाद सड़क पर खून बहने लगा और छात्रा की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। चालक डर के कारण हाईवा छोड़कर भागने लगा तो गुस्साई भीड़ ने पकड़कर उसे जमकर पीट दिया। करीब आधे घंटे बाद डायल-112 की टीम पहुंची, तब उसे बचाया गया। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को कंट्रोल में ले लिया।

ड्राइवर को बुरी तरह पीटा गया।

ड्राइवर को बुरी तरह पीटा गया।

4 थानों की पुलिस फोर्स रही तैनात

घटना स्थल पर किसी प्रकार के हंगामे की स्थिति ना बने सके लिए ASP सिटी अभिषेक झा ने दुर्ग कोतवाली, पुलगांव, मोहन नगर और पद्मनाभपुर थानों की पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा। छावनी सीएसपी आशीष बंछोर, सीएस हेडक्वार्टर एलेकजेंडर किरो और अन्य पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए।

वह हाइवा जिसकी चपेट में आई छात्रा

वह हाइवा जिसकी चपेट में आई छात्रा

आनन-फानन में शव को हटवाया, खून को पानी से धुलवाया

पुलिस ने लोगों के आक्रोश को देखते हुए आनन-फानन में हाईवा को थाने भिजवा दिया। ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। इसके बाद सड़क पर खून और मांस के टुकड़े पड़े थे, उसे पानी से धुलवाया गया।

दुर्घटना के बाद छात्रा की क्षतिग्रस्त साइकल को ले जाते हुए।

दुर्घटना के बाद छात्रा की क्षतिग्रस्त साइकल को ले जाते हुए।

रेत माफिया पर लोगों का आक्रोश

आक्रोशित लोगों का कहना है कि यहां से हर दिन सैकड़ों की संख्या में रेत से भरे अवैध ट्रक आते हैं, उनकी रफ्तार काफी अधिक होती है। चौक में अवैध होर्डिंग लगी होने से कुछ दिखाई नहीं देता है। लोगों का कहना है कि महीने में एक से दो बड़ी दुर्घटना होने के बाद भी पुलिस की ड्यूटी नहीं लगाई जा रही है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories