- स्व. केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष 2024: भाजपा के प्रदेश मंत्री श्री विकास रंजन महतो मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में हुए शामिल
कोरबा (BCC NEWS 24): कोरबा प्रेस क्लब द्वारा घंटाघर मैदान में आयोजित स्व. केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष 2024 के तीसरे दिन गुरुवार को 2 मैच आयोजित हुए। पहला मैच शाम 6 बजे कृषि विभाग इलेवन व डीएसपीएम इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें डीएसपीएम इलेवन की टीम ने तबाड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 139 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कृषि विभाग इलेवन की टीम ने निर्धारित ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करते हुए मैच जीत लिया। पहले मैच के अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्री छेदीलाल अग्रवाल एवं वरिष्ठ महिला पत्रकार श्रीमती बीता चक्रवर्ती के साथ प्रेस क्लब की कार्यकारिणी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटा।
प्रतियोगिता का दूसरा मैच पुलिस इलेवन और वन विभाग इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें पुलिस इलेवन ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण चुना। वन विभाग इलेवन की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 9 विकेट पर 86 रन बना सकी। इसके बाद 87 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस इलेवन की टीम के ओपनर बल्लेबाजों ने तबाड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए चौके और छक्के लगाए और 1 विकेट के नुकसान पर 6 ओवर शेष रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर 9 विकेट से जीत हासिल कर लिया। दूसरे मैच के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश मंत्री श्री विकास रंजन महतो के साथ ही अतिथिगण भाजपा महामंत्री श्री संतोष देवांगन, युवा भाजपा नेता श्री पंकज प्रजापति, मीडिया प्रभारी श्री मनोज मिश्रा, सह मीडिया प्रभारी श्री पवन सिन्हा समेत अन्य भाजपा नेताओं के हाथों विजेता पुलिस इलेवन व उपविजेता वन विभाग इलेवन के खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया गया।
हंसी-खुशी आयोजन करवाने की परंपरा बेहद ही अनूठी
स्व केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि श्री विकास रंजन महतो को कोरबा प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री राकेश श्रीवास्तव, सचिव श्री दिनेश राज, कोषाध्य्क्ष श्री रंजन प्रसाद, कार्यकारिणी सदस्य श्री हरीश तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार श्री नरेंद्र मेहता, श्री राजेंद्र मेहता, श्री ई.जयंत समेत ने पुष्प गुच्छ भेंट करके उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान करते हुए आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान अपने उद्बोधन में श्री विकास रंजन महत्व ने आयोजन को सुंदर और गरिमामयी बताते हुए सराहना की। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह शासकीय विभागों और औद्योगिक उपक्रमों की टीमों के बीच हंसी-खुशी आयोजन करवाने की परंपरा बेहद ही अनूठी है। वरिष्ठ पत्रकार की याद में इस प्रतियोगिता के लिए कोरबा प्रेस क्लब बधाई की पात्र है।
शुक्रवार-शनिवार को होने वाले मैच स्थगित
कोरबा प्रेस क्लब द्वारा घंटाघर में आयोजित स्व. केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान शुक्रवार व शनिवार को होने वाले सभी मैच आयोजन समिति प्रेस क्लब ने स्थगित कर दिया है। प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री राकेश श्रीवास्तव के मुताबिक घंटाघर मैदान में शनिवार को वीआईपी विजिट पर कार्यक्रम होने की वजह से प्रशासन से चर्चा के बाद उक्त निर्णय लिया गया। अब सीधे रविवार को उक्त मैदान में तीन मैच होंगे। मैच के फिक्चर बदल दिए गए हैं, अब समापन मैच 28 फरवरी की जगह 29 फरवरी को होगा।
(Bureau Chief, Korba)