Thursday, November 28, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG Breaking : छत्तीसगढ़ के इन जिलों में 14 दिनों तक बंद...

CG Breaking : छत्तीसगढ़ के इन जिलों में 14 दिनों तक बंद रहेंगी शराब दुकानें, 24 फरवरी से 8 मार्च तक नहीं बिकेगी मदिरा; आदेश जारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ के प्रयागराज कहे जाने वाले राजिम कुंभ कल्प का आगाज आज (24 फरवरी) शाम 7 बजे होगा। कुंभ 15 दिन तक यानी 8 मार्च तक चलेगा। इसलिए राजिम समेत नवापारा और मगरलोड की शराब दुकानें 14 दिनों तक बंद रहेंगी। राज्य सरकार ने आदेश कर दिया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि राजिम सहित रायपुर जिले के नवापारा और धमतरी जिले के मगरलोड की शराब दुकान को 24 फरवरी से 8 मार्च महाशिवरात्री तक बंद रखा जाएगा।

आदेश जारी।

आदेश जारी।

राजिम कुंभ कल्प में मुख्य अतिथि के रूप में अमरकंटक के आचार्य महामंडलेश्वर अग्नि पीठाधीश्वर रामाकृष्णानंद महाराज मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डिप्टी सीएम अरूण साव, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और मंत्री बृजमोहन अग्रवाल करेंगे।

राजिम कुंभ के आयोजन से पूर्व विभागीय अधिकारियों द्वारा ली गई फोटो।

राजिम कुंभ के आयोजन से पूर्व विभागीय अधिकारियों द्वारा ली गई फोटो।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री रामविचार नेताम, मंत्री दयालदास बघेल, मंत्री केदार कश्यप, मंत्री लखनलाल देवांगन, मंत्री ओपी चौधरी, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, मंत्री टंकराम वर्मा उपस्थित रहेंगे।

विशेष अतिथि के रूप में सांसद सुनील सोनी, सांसद चुन्नीलाल साहू, विधायक अजय चंद्राकर, विधायक रोहित साहू, विधायक इंद्रकुमार साहू, विधायक अंबिका मरकाम और विधायक जनक ध्रुव उपस्थित रहेंगे।

गीतासार-भजन कार्यक्रमों से होगा कुंभ का उद्धाटन

राजिम कुंभ में गीतासार और भजन गायिका अनुराधा पौडवाल के भजन से उद्धाटन समारोह शुरू होगा। गीतासार शाम सात से नौ बजे तक चलेगा और उसके बाद भजनों का कार्यक्रम आयोजित होगा। स्थानीय कलाकारों को भी प्रस्तुति होगी, इसके लिए छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल और संस्कृति विभाग के अधिकारियों द्वारा शेड्यूल तैयार किया जा रहा है।

ये धर्मगुरु होंगे उद्धाटन कार्यक्रम में शामिल

  • असंगदेव साहेब
  • राजीव लोचन महाराज
  • प्रज्ञा भारती
  • रामबालकदास महाराज
  • गोर्धनशरण महाराज
  • इंदुभवानंद महाराज
  • सर्वेश्वर दास महाराज
  • राजेश्वरानंद महाराज
  • युधिष्ठिर लाल महाराज
  • सच्चिदानंदतीर्थ महाराज
  • ब्रहाकुमारी पुष्पा बहन
  • ब्रहाकुमारी हेमा बहन
  • विचार साहेब
छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा ये आमंत्रण पत्र तैयार करवाया गया है।

छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा ये आमंत्रण पत्र तैयार करवाया गया है।

आमंत्रण पत्र से सीएम की फोटो गायब

राजिम कुंभ कल्प के आमंत्रण पत्र छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा बनाया गया है। इस आमंत्रण पत्र से मंडल के अधिकारियों ने सीएम विष्णुदेव साय का फोटो भी गायब कर दिया है। ये आमंत्रण पत्र प्रदेश, देश के अलावा दूसरे राज्यों में भी भेजा गया है। आमंत्रण पत्र से फोटो गलती से गायब हुआ या जानबूझकर गायब किया गया? इस सवाल पर जिम्मेदारों ने मौन साध रखा है।

संत समागम में शामिल होंगे नागा साधु।

संत समागम में शामिल होंगे नागा साधु।

कुंभ स्थल में पहुंचने लगे श्रद्धालु

राजिम कुंभ स्थल पर साधुओं और श्रद्धालुओं का आना जारी है। कुंभ में 30-35 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है। राजिम कुंभ स्थल को सेक्टरों में बांटकर लोगों को रोकने की व्यवस्था की जा रही है। यहां लगने वाले बाजारों को भी कुंभ पैटर्न पर बनाया गया है, ताकी श्रद्धालुओं और दूसरे राज्यों से आकर दुकान लगाने वाले कारोबारियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।

विभागों में कॉर्डिनेशन की कमी, शेड्यूल तैयार नहीं

कुंभ में होने वाले कार्यक्रमों के आयोजन की जिम्मेदारी संस्कृति विभाग और छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अधिकारियों की है। इन दोनों विभाग के अधिकारियों के बीच तालमेल की कमी के चलते कुंभ में किस दिन क्या आयोजन होगा? इसका शेड्यूल अब तक तैयार नहीं हुआ है।

दोनों विभागों के जिम्मेदार अधिकारी केवल एक दिन एडवांस शेड्यूल लेकर चल रहे हैं। शुक्रवार दोपहर को वरिष्ठ अधिकारियों की फटकार के बाद देर शाम राजिम कुंभ स्थल में ही दोनों विभाग के अधिकारियों के बीच बैठक होने की जानकारी सामने आ रही है।

सीएम साय रहेंगे दिल्ली में

सीएम साय के राजिम कल्प कुंभ में शामिल नहीं होने की प्रमुख वजह दिल्ली दौरा बताया जा रहा है। सीएम विष्णुदेव साय केंद्रीय नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली रवाना होंगे। वे शाम चार बजे की फ्लाइट से दिल्ली जाएंगे जहां वे छत्तीसगढ़ सदन में विश्राम करेंगे। यही वजह है कि वे राजिम कल्प कुंभ महोत्सव में शामिल नहीं होंगे।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular