Wednesday, November 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA: ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट पताढ़ी का प्रधानमंत्री 25 फरवरी को करेंगे वर्चुअल लोकार्पण

KORBA: ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट पताढ़ी का प्रधानमंत्री 25 फरवरी को करेंगे वर्चुअल लोकार्पण

  • केबिनेट मंत्री श्री देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल

कोरबा (BCC NEWS 24): प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जिले के कोरबा विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पताढ़़ी में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत अधोसंरचना मिशन अंतर्गत निर्मित ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट का 25 फरवरी 2024 को ऑनलाइन वर्चुअल लोकार्पण किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. एन. केशरी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री लखन लाल देवांगन शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को अधिक बेहतर बनाने के लिए ब्लाक हेल्थ यूनिट का निर्माण कराया गया है। ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट में ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को वे सभी उपचार व जॉच की सुविधाएँ उपलब्ध होंगी जो उन्हें जिला मुख्यालय के अस्पतालों तथा निजी अस्पतालों में मिलती हैं। साथ ही बीमारियों तथा महामारी पर नजर भी रखी जाएगी जिससे तत्काल बीमारी की रोकथाम की दिशा में पहल की जा सकेगी।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular