KORBA: छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक युवती ने पुलिस आरक्षक पर 7 साल तक संबंध बनाने और 2 बार गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। इसके अलावा शादी का झांसा देकर सगाई कर दहेज में कैश और सोने की अंगूठी ले लिया और शादी भी नहीं की। पीड़िता ने कोरबा एसपी से शिकायत की है।
पीड़िता ने बताया कि बुधवारी निवासी आरक्षक विकास केशरवानी से 7 साल पहले उसके पिताजी के दुकान में मुलाकात हुई और फिर दोस्ती हो गई। इस दौरान आरक्षक ने शादी करने का वादा किया और सगाई की। उसने कोर्ट में ले जाकर स्टाम्प में लिखा पढ़ी भी कराई।
आरोपी आरक्षक विकास केशरवानी की फोटो।
आरक्षक ने पाड़िता का कराया गर्भपात
पीड़िता ने बताया कि सगाई में दहेज के रूप में 4 लाख रुपए, सोने की अंगूठी, चेन और बुलेट भी ले लिया। साथ ही उससे संबंध भी बनाता रहा। बोलता था कि वैसे भी शादी तो होने ही वाली है। इस बीच वह गर्भवती हो गई। उसने 2 बार गर्भपात भी कराया।
आरक्षक के फोन से मिला दूसरी लड़की का नंबर
पीड़िता ने कहा कि विकास राजनांदगांव में पदस्थ है और कभी कभी कोरबा आता है। जब उसकी मां की मौत हुई तो उसके घर कार्ड देने आया। इस बीच उसे शक हुआ और उसके मोबाइल से एक फोन नंबर के बारे में पता चला, जो लड़की का था। उसके साथ भी वही किया है।
आरक्षक विकास केशरवानी की फोटो।
पुलिस आरक्षक का दूसरी युवती से अफेयर
पीड़िता ने बताया कि पुलिस आरक्षक का दूसरी युवती के साथ अफेयर चल रहा है। उसके साथ भी आरक्षक ने शारीरिक संबंध बनाए हैं और गर्भपात भी करवाया है। अब दोनों युवतियों से शादी करने से आरोपी आरक्षक मुकर गया है।
कोरबा SP से मिला न्याय का भरोसा
बता दें कि इस मामले में युवती सीएसईबी चौकी गई, सिविल लाइन थाना और महिला थाना भी गई, लेकिन मामले में कार्रवाई करने के बजाए उस पर समझौता करने का दबाव बनाया गया। अब कोरबा एसपी से न्याय की उम्मीद जगी है।
(Bureau Chief, Korba)