Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh : पुलिसकर्मी की बीवी की हत्या, फरार होने से पहले आरोपी...

Chhattisgarh : पुलिसकर्मी की बीवी की हत्या, फरार होने से पहले आरोपी ने घर के बाहर लगाया ताला; लाश को कमरे में घसीटने के निशान

RAIPUR: रायपुर के विधानसभा इलाके में पुलिसकर्मी की पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी गई है। इस घटना का खुलासा तब हुआ, जब पत्नी ने पति का कॉल रिसीव नहीं किया। फिलहाल विधानसभा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक, महिला जॉली सिंह का पति शिशुपाल सिंह सुकमा में पदस्थ है। वह डॉग हैंडलर का काम करता है। उसकी पत्नी रायपुर के आमासिवनी की पुलिस कॉलोनी में रहती थी। बुधवार को पति अपनी पत्नी को कॉल कर रहा था, लेकिन बार-बार फोन करने पर भी वो कॉल रिसीव नहीं कर रही थी।

विधानसभा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

विधानसभा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पड़ोसियों को घर के बाहर लटका मिला ताला

इसके बाद शिशुपाल ने पड़ोसियों को फोन कर घर जाने के लिए कहा। पड़ोसियों ने घर जाकर देखा, तो बाहर से ताला लगा हुआ मिला। विधानसभा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और ताला तोड़कर घर के अंदर घुसी, तो महिला की लाश संदिग्ध हालत में मिली।

घटना की सूचना मिलते ही पति रायपुर के लिए रवाना हो गया है। पुलिस ने कहा कि पति और पड़ोसियों से पूछताछ के बाद कुछ सबूत हाथ लगने की उम्मीद है।

महिला जॉली सिंह की गला रेतकर हत्या। पुलिस मौके पर पहुंची, घर के अंदर मिली लाश।

महिला जॉली सिंह की गला रेतकर हत्या। पुलिस मौके पर पहुंची, घर के अंदर मिली लाश।

गला रेतने की सूचना

पुलिस ने बताया कि धारदार हथियार से गला रेतकर महिला की हत्या हुई है। लाश के आसपास खून भी फैला हुआ है। आरोपी ने फरार होने से पहले घर के दरवाजे पर बाहर से ताला भी लगा दिया।

हत्यारे ने लाश को घर में घसीटा

पुलिस ने बताया कि हत्यारे ने महिला का गला काटने के बाद लाश को घर के अंदर घसीटा है। पुलिस को हॉल से लेकर बेडरूम के बीच फर्श पर खून के निशान मिले हैं। पुलिस को मौके से कैंची जैसा सामान भी मिला है। आशंका है इसी से महिला पर वार किया गया है। पुलिस आसपास मौजूद सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।

घटना के बाद पुलिस के आला अफसर भी मौके पर मौजूद हैं।

घटना के बाद पुलिस के आला अफसर भी मौके पर मौजूद हैं।

एडिशनल एसपी भी मौके पर पहुंचे

रायपुर के पुलिस कॉलोनी के एक फ्लैट में हुई इस घटना के बाद पुलिस के आला अफसर भी मौके पर मौजूद हैं। रायपुर ग्रामीण एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर समेत डीएसपी क्राइम और विधानसभा थाने की टीम मामले की जांच में जुट गई है। फरार आरोपी का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular