कोंडागांव: जिले के फरसगांव में अज्ञात गाड़ी की टक्कर से नर लकड़बग्घे की मौत हो गई। फरसगांव के आदर्श विद्यालय के सामने सड़क किनारे लकड़बग्घे की खून से लथपथ लाश मिली। राहगीरों की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची और मृत लकड़बग्घे को फरसगांव डिपो में लाया गया।
जांच और पंचनामे के बाद पशु विभाग के डॉक्टर ने लकड़बग्घे का पोस्टमॉर्टम किया। इसके बाद डिपो में ही उसका अंतिम संस्कार किया गया। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उसकी तलाश की जा रही है।
जंगली जानवर खाने-पानी की तलाश में करते हैं रिहायशी इलाकों का रुख
वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि घटते जंगल और गर्मी के कारण वन्यप्राणी पानी की तलाश में भटकते हुए रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं। इस वजह से वे कभी सड़क दुर्घटना तो कभी शिकारियों का निशाना बन जाते हैं।
(Bureau Chief, Korba)