Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, कोरबा में 4 प्रकरणों का हुआ...

KORBA : उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, कोरबा में 4 प्रकरणों का हुआ निपटारा; 3,60,000 की अवार्ड राशि प्रदान की गई…

कोरबा (BCC NEWS 24): दिनांक 9/3/24 को जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग कोरबा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें आयोग की अध्यक्षा श्रीमती रंजना दत्ता एवं आयोग के सदस्य श्री पंकज कुमार देवड़ा द्वारा प्रकरणों की सुनवाई की गई। लोक अदालत में  33 प्रकरण रखे गए थे। उक्त प्रकरण में पक्षकारों के मध्य आपसी समझौता के आधार पर 4 प्रकरण का निपटारा किया गया। उक्त प्रकरण में 3,60,000/- की अवार्ड राशि प्रदान की गई इस आयोजन में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग कोरबा के कर्मचारीगण राम नारायण पटेल, मनीराम श्रीवास ,संजय शर्मा , नूतन कुमार राजपूत श्रीमती दुर्गा चौबे की उपस्थिति रही। इसके पूर्व राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर  किया गया। इस दौरान जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री संजय जायसवाल, सचिव श्री नूतन ठाकुर, कनिष्ठ उपाध्यक्ष कु 0 उत्तरा राठौर, राज्य अधिवक्ता संघ के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता श्री बी० के० शुक्ला, क्रीड़ा सचिव श्री रवि भगत, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अब्दुल रहमान, श्री उपेन्द्र वर्मा, श्री नरेश साहू, श्री हरीश साहू, पूर्व अध्यक्ष श्री गणेश कुलदीप, श्री नंद किशोर पासवान श्री ओ० श्रीनिवास सहित अन्य अधिवक्तागण सहित पक्षकारगण उपस्थित रहे।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular